दो महीने से ज्यादा समय से बनकर तैयार झकरकटी पैरलल ब्रिज बुधवार से पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा. पैरलल ब्रिज का लोकार्पण केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. इसके अलावा वह कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे और गोलचौराहा से रामादेवी तक फोर लेन एलीवेटेड रोड की आधारशिला भी रखेंगे. वह बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में आयोजित प्रोग्राम के शिरकत करेंगे और वहीं से विकास कार्यों की सौगात देंगे. ट्यूजडे को पैरलल ब्रिज के एंट्री प्वाइंट पर वेलकम का साइन बोर्ड भी लगा दिया गया. वहीं कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने खुद पुल का निरीक्षण कर छोटी मोटी खामियों को जल्द दूर करने के आदेश दिए.


(कानपुर ब्यूरो)कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने ट्यूजडे को झकरकटी समानांतर पुल का निरीक्षण कर छोटी-मोटी कमियों को तुरंत दूर करने के आदेश दिए। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर निगम को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों को झकरकटी समानांतर पुल से लीफ कर्व डायवर्जन के लिए एक ड्राफ्ट का प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए है। जिससे झकरकटी बस अड्डे में आने वाली बसें जीटी रोड के ट्रैफिक को प्रभावित न करें। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे- 62.75 किमी का होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे- 4733.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा एक्सप्रेस वे - 465 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण एक्सप्रेस वे के लिए हुआ - 45 मिनट में पूरा होगा कानपुर से लखनऊ का सफर

Posted By: Inextlive