मंगलवार को एक महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए डीएम कंपाउंड में जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. इससे वहां तैनात कर्मियों के होश उड़ गए. वो महिला को पकड़कर तुरंत उर्सला अस्पताल ले गए. ये वाकया तब हुआ जब डीएम विशाख जी अपने ऑफिस में बैठकर जनता की शिकायतें सुन रहे थे. डीएम को घटना की जानकारी होते ही उन्होंने एसीएम-6 वान्या सिंह को मौके पर भेजा. वान्या सिंह ने बताया कि महिला का नाम रुखसाना है. वह बाबूपुरवा की रहने वाली है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.


कानपुर(ब्यूरो) एसीएम-6 ने बताया कि संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया, जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि महिला सूदखोरों से परेशान थी। मूलधन और ब्याज की रकम पूरी अदा करने के बाद भी सूदखोर महिला को परेशान कर रहे थे। महिला ने पुलिस और अधिकारियों से पहले भी कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। जिससे परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया। उर्सला हॉस्पिटल के डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला ने फसल में कीड़े मारने वाली दवा पी है। उसके पास से दवा की शीशी भी बरामद हुई है। उसे 48 घंटे के लिए आईसीयू में रखा गया है। हालत स्थिर बनी है।

4 महिलाओं से लिए हैं डेढ़ लाख
महिला रुखसाना के पति मोहम्मद हलीम ने बताया कि पत्नी कुछ दिनों से अपनी बहन के घर मछरिया गई थीं। वहां से सीधे डीएम ऑफिस पहुंच गईं और जहर पी लिया। हलीम ने कहा, मुझे 2 बार हार्ट अटैक आ चुका है्र। मेरे इलाज के लिए पत्नी ने 4 महिलाओं से ब्याज पर करीब डेढ़ लाख रुपए लिए थे। आधा पैसा चुका चुके हैं और बाकी धीरे धीरे दे भी रहे हैं। इसके बावजूद आए दिन धमकाया जाता है। बच्चों को घर से उठाने की धमकी दी जाती है.हलीम ने बताया कि वो गल्ले का काम करता था, लेकिन कोरोना काल में धंधा चौपट हो गया था। हार्ट अटैक आने के बाद पत्नी ने ब्यूटी पार्लर खोला, उससे ही घर चलता है। दो बेटियां आरजू और फिजा हैं।

Posted By: Inextlive