ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर सवार दो श्रमिकों की जान चली गई जबकि ट्रक चालक घायल हो गया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना झांसी हाइवे पर भोगनीपुर के चौरा गांव के पास हुई.

कानपुर (ब्यूरो)। ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर सवार दो श्रमिकों की जान चली गई जबकि ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना झांसी हाइवे पर भोगनीपुर के चौरा गांव के पास हुई।

क्रेन से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया
भोगनीपुर के सुजगवां गांव के 22 वर्षीय विकास कठेरिया व उसी गांव का 25 वर्षीय प्रमोद साहू क्षेत्र के एक ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादने व उतारने का काम करते थे। वह लोग गुरुवार सुबह ईंट लादने गए थे.इसके बाद ईंट लेकर जालौन के न्यामतपुर गांव जा रहे थे। ट्रैक्टर प्रमोद चला रहा था। झांसी हाइवे पर चौरा के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और दोनों श्रमिक की दब गए। ईंट भी सडक़ किनारे बिखर गई। ट्रक चालक सुलतानपुर हलियापुर के उमरा गांव का मनोज घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों को सीएचसी भेजा जहां दोनों श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं ईंट बिखरने से यातायात व्यवस्था में खलल पड़ा। क्रेन से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया गया। इसके बाद व्यवस्था सही हुई.थाना प्रभारी भोगनीपुर अजयपाल ङ्क्षसह ने बताया कि तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट होगी। उसकी हालत खतरे से बाहर है, परिवार को जानकारी दे दी गई है।

परिवारों का हुआ बुरा हाल
मौत की खबर विकास के पिता राजकुमार व स्वजन को लगी तो रोना पीटना मच गया। वहीं प्रमोद के पिता मैयादीन व पत्नी ङ्क्षबदी कुमारी बदहवास हो गए। प्रमोद की चार माह की बेटी त्यागश्री है जिसे पता तक न था कि पिता का साया उससे छीन चुका है। पूरे गांव में मातम का माहौल रहा।

Posted By: Inextlive