शहर में मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला जारी है. नेपाल और बिहार के रास्ते चरस स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ शहर लाए जा रहे हैं. यहां से आसपास के एरिया मेें सप्लाई की जाती है. बिहार के मोतीहारी जिले से तस्करी कर शहर में बेंचने के लिए लाई जा रही 9 किलो चरस के साथ दो तस्करों को सचेंडी पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस को मुखबिर के जरिए शहर में चरस लाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जाल बिछा दिया.


कानपुर (ब्यूरो) शातिरों को बीआरएल फैक्टरी के पास से पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों की पहचान बेकनगंज हीरामन का पुरवा निवासी इरशाद अहमद और फैजान अहमद के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह बिहार से चरस लाकर शहर के विभिन्न इलाकों में बेंचते हैं। वह लंबे समय से इस अवैध काम में लिप्त हैं।

Posted By: Inextlive