-डीआईजी ने जारी किया आदेश, वर्दी में रूल्स तोड़ते दिखे तो दो गुने चालान के साथ विभागीय जांच का भी करना पड़ेगा सामना

KANPUR: अपराध के बारे में अच्छी तरह जानने वाला और उसे रोकने की जिम्मेदारी निभाने वाला ही अगर अपराध करे तो मामला ज्यादा संगीन हो जाता है। इसी के चलते पुलिस वालों को अब ट्रैफिक रूल तोड़ना आम पब्लिक से ज्यादा भारी पड़ेगा। अगर खाकी वर्दी वालों ने ट्रैफिक रूल्स तोड़े तो अब उन्हें दो गुना जुर्माना भरना पड़ेगा। विभागीय जांच अलग से होगी। डीआईजी डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने इस बाबत एक नया आदेश जारी किया है।

तो पब्लिक भी करेगा फॉलो

डीआईजी के मुताबिक अगर कोई बावर्दी बिना हेलमेट, तीन सवारी या बिना सीटबेल्ट गाड़ी चलाते या रेड लाइट तोड़ते हुए पकड़े गए या सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तो दो गुना जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों से लिखित जवाब भी मांगा जाएगा कि आखिर उन्होंने क्यों टै्रफिक रूल्स को तोड़ा। माना जा रहा है पुलिस अगर ट्रैफिक रूल फालो करेगी तो आम पब्लिक में भी नियम फालो करने का डर होगा।

Posted By: Inextlive