अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दुबई में फैले हुए साम्राज्‍य पर संकट के बादल छा गए हैं। यूएई ने दाऊद की बेनामी संपत्‍तियों को जब्‍त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसको भारत की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। यूएई ने भारत को एक लिस्‍ट सौंपी है जिसमें दाऊद की वह संपत्‍तियां हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई का काम शुरू कर दिया गया है।


मोदी के दौरे का असर आपको बता दें कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई का दौरा किया था। उस दौरान भारत की तरफ से डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति का ब्यौरा सौंपा था। जिसके बाद भारत के पक्ष में यूएई ने यह कदम उठाया। भारतीय एजेंसियों का दावा है कि दाऊद इस वक्त कराची में रह रहा है। लेकिन, उसके काले धंधा का एक बडा हिस्सा दुबई में है। इस कार्रवाई से डी कंपनी को फाइनेंशियल तौर पर तगड़ा झटका लगेगा। भारत से बाद काफी सालों तक दाऊद दुबई में भी रहा था। पाक में है डॉन
दाऊद पिछले कई सालों से पाकिस्तान में रह रहा है। वह वहां से भारत विरोधी गतिविधि में संलिप्त है। पिछले महीने एक अंग्रेजी अखबार ने दाऊद इब्राहिम की तस्वीर छापने का दावा किया था। जिसमें उसके सिर के बाल छोटे हैं और वह बिना मूंछों के है। खुफिया एजेंसियों का यह भी दावा है कि कराची में डॉन के ठिकाने डी -13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी व स्कीम-5, क्लिफ्टन है। इसके अलावा दाऊद के दो और ठिकाने हैं। दाऊद के पास 4 पाकिस्तानी पासपोर्ट भी हैं। जिस पर उसका नाम शेख दाऊद हसन शेख इब्राहीम है। भारत हर तरह से देगा जवाब


आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने संडे को एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत के दुश्मन जहां कहीं भी हो, उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि भारत उसके बारे में कुछ नहीं सोच रहा है। बेहद सख्त अंदाज में उन्होंने कहा था कि भारत साम, दाम, दंड, भेद जिस भी तरीके से होगा जवाब देगा।

Posted By: Inextlive