चकेरी पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली. पलक झपकते ही मोबाइल छीनकर रफूचक्कर होने वाले दो शातिरों को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पांच मोबाइल बरामद हुए हैैं पूछताछ में दोनों ने बताया कि गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए वे मोबाइल स्नेचर बने. इसके बाद जो रुपये बचते थे उससे वे अपने शौक पूरे करते थे.


कानपुर (ब्यूरो) शनिवार रात आरोपियों ने रामादेवी चौराहे के पास संजीव नगर निवासी संतोष कुमार से मोबाइल लूटा था.तभी इलाके के लोगों ने बाइक में पीछे बैठे एक स्नेचर को पकड़ लिया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसीपी चकेरी रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अपने नाम काजी खेड़ा निवासी विक्रम उर्फ वरुण मौर्या और शिवकटरा निवासी सूरज गौतम बताया।

घूम घूम कर लूटते थे मोबाइल आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के पांच मोबाइल व बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह घूम घूमकर लूट करते थे और मोबाइल बेचकर अपने शौक को पूरा करते थे। एसीपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Posted By: Inextlive