- वैक्सीनेशन में दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ी, पिछड़ते जा रहे यूथ

KANPUR: कोरोना की तीसरी संभावित लहर की वजह से अब दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फ्राईडे को 45 वर्ष से अधिक एज ग्रुप के 2901 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई, वहीं 2609 लोगों ने पहली डोज लगवाई। हालांकि 6900 डोज का अरेजमेंट किया गया था, लेकिन 5510 ने ही वैक्सीन लगवाई। कुल मिलाकर वैक्सीनेशन परसेंटेज 79.9 रहा। वहीं 18 से 44 एज ग्रुप में वैक्सीनेशन परसेंटेंज 68.1 परसेंट रहा।

18 से 44 वर्ष

(कोविडशील्ड, फ‌र्स्ट डोज)

ग्रीन पार्क, हरजेंदर नगर, सरस्वती विद्या मंदिर, यूएचएम, चाचा नेहरू, मेडिकल कालेज, सीसामऊ, कृष्णा नगर

--

18 वर्ष से अधिक

(कोवैक्सीन, सेकेंड डोज)

नेहरू नगर, कृष्णा नगर, ग्वालटोली मेटरनिटी, बर्रा, रायपुरवा

--

18 वर्ष से अधिक

कोविडशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज

सीएसजेएमयू, नगर निगम, जागेश्वर हॉस्पिटल, जिला न्यायालय, जिला कारागार, कम्बाइंड हॉस्पिटल, 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल

-----

45 वर्ष से अधिक

कोविडशील्ड की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज

रामबाग, दर्शनपुरवा, कैंट, लोको हॉस्पिटल, हुमायूंबाग, नेहरू नगर, किदवई नगर, बीएन भल्ला, बिधनू, सरसौल, कल्याणपुर, अर्मापुर, रावतपुर

मेगा वैक्सीनेशन सेंटर ग्रीन पार्क स्टेडियम में 1200 लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट

Posted By: Inextlive