ओलंपिक में एक और पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि एक रिव्यू के बाद मुक्केबाज विकास कृष्ण अब फाइनल से बाहर हो गए हैं.

मुक्केबाजी (69 किलोग्राम) में शुक्रवार को हुए मैच में भारत के कृष्ण क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे थे। विकास कृष्ण ने एक करीबी मुकाबले में ऐरॉल स्पेंस को 13 -11 से हराया था। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इस फैसले को पलट दिया है।

ऐरॉल स्पेंस ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। रिव्यू के बाद अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने ऐरॉल को 15-13 से विजयी करार दे दिया है।

बॉक्सिंग एसोसिएशन ने एक बयान में कहा है कि भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे दौर में ही कुल नौ फाउल किए लेकिन रेफरी ने उन्हें सिर्फ एक बार चेताया। दूसरे दौर में भारतीय मुक्केबाज ने जानबूझकर अपना गमशील्ड थूका लेकिन रेफरी ने चेताया नहीं। इसलिए ज्यूरी स्पेंस को चार अंक दे रही है और वे विजयी घोषित किए जाते हैं।

स्पेंस ने पत्रकारों से कहा था कि उन्हें मैच के बाद लगा था कि वे जीत गए हैं। स्पेंस एकमात्र अमरीकी मुक्केबाज़ हैं जो मुक्केबाजी मुकाबलों के अंतिम 16 से आगे बढ़ पाए हैं।

कृष्णा पूनिया फाइनल राउंड में

उधर ऐथलेटिक्स में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद कृष्णा पूनिया फाइनल मुकाबले में पहुंच गई हैं जबकि भारत की दूसरी खिलाड़ी सीमा अंतिल क्वालिफाई करने से चूक गई हैं।

मुकाबले के अंतिम राउंड में लग रहा था कि मुकाबले मे अमरीकी मुक्केबाज़ हावी हैं। जब फैसले का ऐलान हुआ तो पहले रिंग में मौजूद रैफरी ने अमरीकी मक्केबाज़ का हाथ उठा दिया लेकिन घोषणा हुई की विजेता भारतीय विकास कृष्ण ने मुकाबला जीता है।

क्वालिफ़ाइंग दौर में कृष्णा पूनिया का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 63.54 मीटर चक्का फेंकते हुए फाइनल में जगह बनाई। कृष्णा पूनिया पहले प्रयास में फाउल कर गई लेकिन दूसरे प्रयास में वो क्वालिफाइंग दूरी यानी 63 मीटर पार करने में कामयाब रही।

भारत की ओर से कृष्णा पूनिया ट्रैक और फील्ड प्रतिस्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली छटी खिलाड़ी रही। इससे पहले मिल्खा सिंह, पी टी ऊषा, एस श्रीराम, गुरुबच्चन सिंह रधावा और अंजू बॉबी जॉर्ज फाइनल तक पहुंचने वाले खिलाड़ी रहे हैं। वहीं भारत की दूसरी खिलाड़ी सीमा अंतिल सिर्फ सिर्फ 61.91 मीटर चक्का फेंक पाई और अपने ग्रुप में 13 वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई।

शॉट पूट में भारत के ओम प्रकाश सिंह भी क्वालिफिकेशन दौर में फाइनल में नहीं पहुंच पाए जबकि मयूखा जॉनी- महिला ट्रिपल जंप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई। 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के एपी गगन हीट्स के दौरान सबसे पीछे रहे और फाइनल मुकाबले के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए।

वहीं टेनिस के मिश्रित युगल मुकाबलों में भारत के लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा की जोड़ी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खराब रोशनी की वजह से पूरा नहीं हो पाया। जब मुकबाला रोका गया तो भारतीय जोडी बेलारुस की विक्टोरिया अज़ेरेंका और मैक्स मिरनी की जोड़ी से एक सैट से पिछड़ रही थी।

Posted By: Inextlive