-पंचायत इलेक्शन में इस बार एक ही बॉक्स में डाले जाएंगे वोट, पहले होते थे अलग-अलग बैलेट बॉक्स

KANPUR: पंचायत इलेक्शन में इस बार अलग-अलग बैलेट बॉक्स न होने की बजाय एक ही बॉक्स में वोट डाले जाएंगे। ऐसा इसलिए किया गया है कि काउंटिंग के दौरान रिजल्ट आने में कोई प्रॉब्लम न हो, इसीलिए आयोग ने पहले ही प्रत्येक पद के लिए बैलेट पेपर के रंग अलग कर दिए हैं। पंचायत इलेक्शन में प्रधान, बीडीसी मेंबर, जिला पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 15 अप्रैल को वोटिंग होगी।

चुनाव चिन्ह के बाद छपाई

नई व्यवस्था के तहत एक ही मतपेटी में समस्त मतपत्र डाल दिए जाएंगे और कलर के हिसाब से मतपत्र को गणना के समय छांट लिया जाएगा। ऐसे में एक ही साथ सभी पदों के मतपत्र अलग हो जाएंगे और फिर उसकी गिनती हो जाएगी। इस बार सभी पदों के रिजल्ट अलग-अलग आएंगे। बताया गया कि सभी बैलेट पेपर आ चुके हैं। अब चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य वेडनेस डे 7 अप्रैल को 3 बजे से किया जाएगा। उसके बाद मतपत्रों की छपाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।

इस प्रकार हैं बैलेट के कलर कोड

ग्राम पंचायत सदस्य- सफेद

प्रधान- हरा

बीडीसी सदस्य- नीला

जिला पंचायत सदस्य- गुलाबी

Posted By: Inextlive