डियर कानपुराइट्स आपकी पहचान सिर्फ अपनी कंट्री में ही नहीं बल्कि वल्र्ड वाइड है. आप रेव्ल्यूशन में आगे रहे हैं. फिर चाहें वो कंट्री की फ्रीडम का हो या फिर इंडस्ट्रियल हो. आपने इस देश को प्रेसीडेंट तक दिया. स्टेट हो या फिर सेंट्रल गवर्नमेंट आपका सीधा दखल रहा है. पीएम मोदी ने भी पीएम के लिए अपनी पहली पॉलिटिकल रैली के लिए आपके शहर को चुना था. जब आपके अंदर इतनी विल और पॉवर है तो फिर विल और यह पॉवर आपकी सिटी की लोकल गवर्नमेंट यानी नगर निगम के इलेक्शन में भी दिखनी ही चाहिए. आज आपके पास वो मौका है जब आप अपने शहर की सरकार अपने अनुसार चुन सकते हैं.

कानपुर (ब्यूरो) वोटिंग के लिए किसी भी तरह का बहाना नहीं होना चाहिए। इलेक्शन कमीशन ने आपके लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। आपके लोकल बूथ पर पोलिंग सुबह 7 बजे से स्टार्ट हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बताया कि जो भी वोटर शाम 6 बजे तक वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचेंगे, सभी को वोट डालने का मौका मिलेगा, उन्हें समय देखने की जरूरत नहीं है। लाइन में जो लोग होंगे, सभी मतदाता वोट डाल सकेंगे ।

बीएलओ देगा वोट स्लिप
अगर किसी वोटर को वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिलता है तो ह्यद्गष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ के होम पेज पर जाकर अपने बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर देखकर संपर्क कर सकते हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी न बताया कि लिस्ट सिर्फ मतदान में सहायक होती है। पहचानपत्र देखकर भी मतदान कर्मी वोटर लिस्ट में वोटर का नाम खोज सकते हैं। वोटिंग के दिन भी बीएलओ पोलिंग बूथ स्थल पर बैठेंगे। ताकि किसी भी वोटर्स को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

क्या क्या डॉक्युमेंट्स के ऑप्शन
आप बस खुद को वोट देने के लिए रेडी करिए। किसी भी तरह के बहाने से दूर रहिए। आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने आपके डॉक्युमेंट्स के भी ऑप्शन बना दिए हैं। निर्वाचन आयोग ने पहचान पत्र न होने पर 15 फोटो पहचान पत्र के विकल्प दिए हैं। इनमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, राज्य सरकार या निजी कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक और डाकघर से जारी फोटोयुक्त पास बुक, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अधीन जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय योजना कास्वास्थ्य कार्ड, पेंशन दस्तावेज, विधायक, सांसद या एमएलसी का जारी शासकीय पहचान पत्र, भूतपूर्व सैनिक का कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन अभिलेख, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र शामिल है। अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो भी वोट डाल सकेंगे।

बूथ में होगी दो ईवीएम
अगर आप नगर निगम के एरिया में रहते हैं तो आप अपने पार्षद और मेयर को चुन सकते हैं। आपको बूथ में दो तरह की ईवीएम दिखाई देगी। इसके कलर भी अलग हैं। पार्षद के लिए पिंक और मेयर प्रत्याशियों के लिए ब्लू बैलेट पेपर युक्त ईवीएम पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, अगर आप किसी नगर पंचायत क्षेत्र में हैं तो आपका वोट बैलेट पेपर के माध्यम से वोट करना है।

कंट्रोल रूम में करें कॉल
अगर वोटिंग के दौरान आपको किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो इसकी भी व्यवस्था की गई है। साथ ही आपके एरिया और आसपास के बूथों पर कुछ गलत हो रहा है तो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं इसके लिए नौबस्ता गल्लामंडी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार व नोडल अधिकारी कृषि उप निदेशक चौधरी अरूण कुमार बनाए गए हैं।

परेशानी के लिए यहां करें कॉल
05122982990
05122982991

बूथ में मिलेगी ये सुविधाएं
सभी पोलिंग बूथ पर फोर्स की तैनाती रहेगी
बूथ से 100 मीटर दूरी पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था
दिव्यांगों के लिए सभी बूथ पर रैम्प की व्यवस्था होगी
महिलाओं के लिए सभी निकाय में एक-एक पिंक बूथ होंगे

नगर निगम के वोटर
110 वार्ड कुल
22,17,517 कुल वोटर
1184210 पुरुष वोटर
1033307 महिला वोट
13 महापौर पद की प्रत्याशी
851 पार्षद पद के प्रत्याशी
1752 पोलिंग बूथ

अन्य निकायों में कहां कितने वोटर
निकाय--पुरुष--महिला-- कुल
घाटमपुर--18002---- 16020--- 34022

बिल्हौर---8985---- 8093---- 17078

शिवराजपुर-4958---- 4442-----9400

बिठूर-----5043----4430-----9473

अति संवेदनशील बूथ होंगे लाइव
नगर निगम समेत सभी निकायों में कुल 1834 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसमें 611 नार्मल बूथ, 472 संवदेनशील, 573 अति संवेदनशील और 178 अति संवदेनशील प्लस बूथ शामिल है। संवेदनशील बूथों पर एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा वेबकास्टिंग की जाएगी। साथ ही बूथों के पास पुलिस गश्त भी करेगी।

शहर में महापौर और पार्षद का पद काफी अहम होता है। इन लोगों का अपने-अपने एरिया में विकास कराने का अहम योगदान रहता है। ऐसे में शहर की सरकार को चुन्ने के लिए महिलाएं हो पुरुष सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
डॉ। राजशेखर, कमिश्नर कानपुर डिवीजन

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टिंयों को बूथों पर रवाना कर दिया गया है। सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। वोटर्स को देखते हुए पोलिंग बूथ पर सभी मूलभूत सुविधाएं दी गई है। हमारी कोशिश है कि इस निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाए, अगर कोई लापरवाही हुई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
विशाख जी, जिला निर्वाचन अधिकारी

नगर निगम समेत सभी पोलिंग सेंटर्स में तैयारियां पूरी हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसके अलावा अगर किसी भी वोटर को किसी तरह की दिक्कत है तो वह कंन्ट्रोल रूम पर इसकी सूचना दे सकता है। ताकि वोटर्स की शिकायतों का समाधान किया जाए।
राजेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive