- कल्याणपुर से भाटिया तिराहा के तक बनाए जाने हैं दो ओवरब्रिज

- 10 जून को रखी गई थी इन दोनों ओवरब्रिजों की आधार शिला

KANPUR : पनकी मंदिर से कल्याणपुर जाने वाले रास्ते के बीच रेलवे ट्रैक के ऊपर 2 लेन ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। इसकी आधारशिला भी डेढ़ महीने पहले 10 जून को रखी जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक ओवरब्रिज के किसी काम की शुरुआत नहीं हो सकी है। ऐसे में यह ब्रिज निर्धारित की गई समय सीमा में पूरा होना असंभव नजर आने लगा है।

साल भर की समय सीमा

पनकी में नए पावर प्लांट का काम इस वक्त चल रहा है। यह बनने के बाद यहां पर ट्रेनों का आना-जाना शुरू हो जाएगा। अगर ब्रिज न बना तो यहां क्रासिंग पर जाम के हालात बने रहेंगे। इसको देखते हुये पनकी से कल्याणपुर के बीच दो रेलवे क्रासिंग्स पर ओवरब्रिज बनना है। भाटिया तिराहा से पनकी मंदिर के बीच काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन कल्याणपुर से पनकी मंदिर के बीच ओवरब्रिज का काम की शुरुआत अभी नहीं हो सकी है।

'' पुल के दोनों तरफ लोगों ने पक्के कब्जे हैं। इनको हटाने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, लेकिन अभी तक यह हट नहीं पाये। स्थानीय पार्षद से बात हुई है। जल्द ही कब्जे हटा कर काम शुरू कर ि1दया जाएगा।

राकेश सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशक सेतु निर्माण निगम

ओवरब्रिज: एक नजर में

पनकी मंदिर से कल्याणपुर

2673.79 - लाख ब्रिज की लागत :

439.972 - मीटर ब्रिज की लंबाई

: 8.50 - मीटर ब्रिज की चौड़ाई

-10 - कुल पिलर

- 3.75 मीटर की सर्विस रोड आरओबी के दोनों साइड

पनकी मंदिर से भाटिया तिराहा

- 3201.13 - लाख ब्रिज की लागत

- 667.792 - मीटर ब्रिज की लंबाई

- 8.50 मीटर ब्रिज की चौड़ाई

- 14 - कुल पिलर

-3.75 मीटर की सर्विस रोड आरओबी के दोनों साइड

Posted By: Inextlive