गंगा का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 113.04 मीटर पहुंच गया जोकि वार्निंग प्वाइंट से 4 सेंटीमीटर ज्यादा है. गांवों के लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन अलर्ट है. रेस्क्यू आपॅरेशन के लिए 63 नाव लगाई गई हैंै. वहीं सात बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. कई गावों में गंगा का पानी घुसने से परिवार फंस गए हैं.


कानपुर (ब्यूरो) उन्हें निकाले का काम जारी है। सिचाई विभाग के मुताबिक, गंगा के जलस्तर में थर्सडे की सुबह छह से शाम छह बजे तक स्थिरता बनी रही। नरोरा बांध से पानी कम आने से ङ्क्षसचाई विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है।

गंगा जलस्तर का हाल -अपस्ट्रीम पर जलस्तर 114.55 -डाउनस्ट्रीम का जलस्तर 114.11 - शुक्लागंज का जलस्तर 113.04 नरोरा बांध से थर्सडे को छोड़ा पानी-59,555 क्यूसेक बैराज से शुक्लागंज की तरफ छोड़ा- 3,98588 क्यूसेक रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगाई गईं- 63 नावें

Posted By: Inextlive