अगर अपने partner के साथ आपका relations easy mode में नहीं चल रहा तो जरा ध्यान दीजिए अपनी sleeping positions पर. एक study के मुताबिक bed पर आपकी body language आप दोनों के बीच अच्छे और बुरे relationship का indication हो सकती है


1. The spoons (him behind)Position- आपके पार्टनर का फेस आपकी पीठ की तरफ हो। Meaning- इसका मतलब है कि वो आपके लिए प्रोटेक्टिव हैं और थोड़े ट्रेडिशनल भी। वो आपको लेकर बहुत ज्यादा सेंसिटिव भी हो सकते हैं। 2. The spoons (her behind)Position- आपने अपने पार्टनर की पीठ को फेस किया हो। Meaning- आप अपने पार्टनर के लिए बेहद केयरिंग और रिलेशनशिप की बैकबोन हैं। आप उनका इमोशनल सपोर्ट हैं और वो जानते हैं कि आप रिस्पांसिबिलिटीज को अच्छे से निभाएंगी। 3. SubmissivePosition-आपका स्टमक पर लेटना और आपकी फिंगरटिप्स का पार्टनर को टच करना।Meaning- ये बताता है कि आप सबमिसिव यानी दब्बू नेचर के हैं और पावर पार्टनर के पास है।4. Need youPosition-आपके पार्टनर का अपनी बैक पर लेटना और आप उसके आम्र्स में कडल्ड हों।


Meaning-इसका मतलब है कि आपका पार्टनर आपको इमोशनल स्ट्रेंथ देता है और ऐसा करने में उसे खुशी मिलती है।5.Mixed messages Position-पार्टनर फीटस के शेप में लेटा हो और आप स्ट्रेट।Meaning- ये इंडिकेट करता है कि आपका पार्टनर आपसे कुछ कहना चाहता है पर वो एक्सप्रेस नहीं कर पा रहा। आपको उनसे बात करनी चाहिए और ये जानने की कोशिश करनी चाहिए कि क्या गलत हो रहा है।

6. Pushed out

Position-एक पार्टनर हाथ-पैर फैला कर लेटा है और दूसरा अपोजिट डायरेक्शन में फेस किए हुए है।Meaning- इसका मतलब है कि फैलकर लेटने वाला पार्टनर डॉमिनेटिंग होता है। वो आपकी जरूरतों को लेकर अनअवेयर हो सकता है और थोड़ा सेलफिश भी। 7. Poles apartPosition-आपकी और पार्टनर की बैक फेस कर रही हो और दोनों के बीच वाइड गैप हो। Meaning- हो सकता है कि आप दोनों के बीच इंटिमेसी कम हो रही हो और आप एक दूसरे से कुछ ज्यादा ही इंडिपेंडेंट हो रहे हों। लेकिन इस केस में ये ध्यान देने की जरूरत है कि कहीं आप एक दूसरे से दूर तो नहीं होते जा रहे.                              -एजेंसी

Posted By: Inextlive