फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले फ्रांसवां ओलांड एक अनुभवी राजनीतिक संयोजक हैं. हालांकि चुनाव से पहले तक उन्होंने राष्ट्रीय स्तर का कोई सरकारी दायित्व नहीं संभाला था.

देश के पूर्व राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के चकाचौंध भरी कार्यशैली के मुकाबले ओलांड के उदारवादी रूख को कुछ लोग बेहद सादा भी मानते है।

हालांकि ओलांड के शालीन रूख को उनके समर्थक पसंद करते है और मानते है कि वो देश को चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनाव से पहले तक फ्रांस्वा ओलांड काम पर एक स्कूटर से जाते थे।

साल 2012 में पार्टी का टिकट लेने के लिए उन्हें कड़े प्रारंभिक चुनावों का सामना करना पड़ा जो उनके राजनीतिक और निजी जीवन के लिए एक इम्तिहान जैसा साबित हुआ।

दल में भूमिकाफ्रांस्वां ओलांड का जन्म 12 अगस्त साल 1954 में उत्तर-पश्चिमी रूआंग में एक डॉक्टर पिता के घर में हुआ। एक प्रशासकीय स्कूल में अध्यन के बाद साल 1979 में वो सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े।

ओलांड फ्रांस की संसद के सदस्य भी रह चुके हैं। साल 1988 में वो कोरेज के मध्यमवर्ती भाग की एक संवैधानिक क्षेत्र के सांसद बने थे। साल 2008 में सारकोजी के हाथों मिस रॉयल की हार के बाद उपजी कटुता के चलते उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।

उम्मीदवारी

ओलांड और रॉयल के बीच के मतभेद से पार्टी को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। लेकिन मई 2011 में प्रकाश में आए आईएमएफ के पूर्व प्रमुख डॉमिनिक स्ट्रॉस कान के कथित यौन स्कैंडल से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा था।

इसी के कुछ महीनों बाद ओलांड को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए एक उपयुक्त चुनाव के तौर पर देखा जाने लगा। फ्रांस्वा ओलांड की सार्वजनिक स्वीकृति इससे भी जाहिर होती है कि रुढ़िवादी दल के नेता जैक शिराक ने उनकी तारीफ की थी।

शिराक ने उनके एक कुशल राजनीतिज्ञ बताया था और कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो वो पार्टी की नीतियों से हटकर भी फैसले लेने का माद्दा रखते हैं।

Posted By: Inextlive