उत्तर प्रदेश में इस समय बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। सोमवार को भी यूपी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों में तबादला किया। इसके पहले रविवार को 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सोमवार देर रात तक तबादलों के मद्देनजर कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, हाथरस, उन्नाव और बागपत जिलों के पुलिस प्रमुखों को बदल दिया गया है। इस दाैरान अनंत देव तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कानपुर को पदोन्नत किया गया है और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एसटीएफ बनाया गया है। दिनेश कुमार को एसएसपी कानपुर के रूप में तैनात किया जाएगा। एस चनप्पा को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया और जय प्रकाश यादव एसपी पीलीभीत होंगे।

एसएसपी अनिरुद्ध पंकज को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है
प्रयागराज के एसएसपी अनिरुद्ध पंकज को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। उन्होंने हाल ही में यूपी में 69,000 शिक्षकों की भर्ती में धोखाधड़ी का खुलासा किया। अभिषेक दीक्षित एसएसपी प्रयागराज के रूप में पदभार संभालेंगे, जबकि एस आनंद एसपी शाहजहांपुर होंगे। आरपी सिंह एसपी सीतापुर, एल आर कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के उपमहानिरीक्षक हैं। विक्रांत वीर एसपी हाथरस हैं, गौरव बंसवा पुलिस महानिदेशक अपराध मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक हैं।

रविवार को भी सात IPS अधिकारियों का तबादला हुआ था
इससे पहले रविवार की रात राज्य सरकार ने राज्य में सात IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया था। इन सात अधिकारियों में से छह, जिन्हें विभिन्न पदों पर पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया था। उत्तर प्रदेश में जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया, उनमें कुंतल किशोर, राजीव नारायण मिश्रा, एन कोलांचि, अजय शंकर राय, अतुल शर्मा, पंकज कुमार और सभा राज के नाम शामिल हैं।

Posted By: Inextlive