कानपुर के गंगा बैराज में बुधवार को दोस्तों के साथ घूमने गए प्राइवेट कर्मी की टिकटॉक वीडियो बनाने में मौत हो गई.


kanpur@inext.co.inKANPUR : बैराज में बुधवार को दोस्तों के साथ घूमने गए प्राइवेट कर्मी की टिकटॉक वीडियो बनाने में मौत हो गई। वह डेथ प्वाइंट पर वीडियो बना रहा था, तभी पैर फिसलने से गंगा में गिरकर डूबने लगा। दोस्तों के शोर मचाने पर गोताखोर गंगा में कूद गए, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।

गोताखोर कूदे लेकिन
गोविंदनगर कच्ची बस्ती निवासी संजय कुमार रोडवेज में संविदा कर्मी हैं। उनका बड़ा बेटा अभिषेक वर्मा (26) भी प्राइवेट जॉब करता था। शाम को सुहाना मौसम होने पर वह बर्रा निवासी दोस्त मनोज कश्यप और गोविंद नगर के दीपक के साथ गंगा बैराज घूमने गया था। वहां पर तीनों गेट नंबर एक पर पत्थरों के पास डेथ प्वाइंट पर मोबाइल से टिकटॉक वीडियो बना रहे थे। इस बीच पैर फिसलने से अभिषेक गंगा में गिर गया। उसको बचाने के लिए मनोज ने हाथ बढ़ाया तो वह भी गिर गया। दोनों को डूबते देख दीपक शोर मचाने लगा। गोताखोर दोनों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने मनोज को बचा लिया, लेकिन अभिषेक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया।

Posted By: Inextlive