भारी बारिश से नहीं हो सका इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच


भारी बारिश के कारण इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को पहला ट्वेंटी-20 मैच कैंसिल होने से कैंसर पर जीत पाने वाले जांबाज युवराज सिंह का मैदान पर वापसी का इंतजार बढ़ गया। क्रिकेट केइतिहास में आठ सितंबर का दिन ऐतिहासिक बनने से पहले ही बारिश ने उसमें खलल डाल दिया। युवराज इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले थे। सभी की निगाहें इस जुझारू क्रिकेटर पर टिकी थीं, लेकिन अभी मैच शुरू हो पाता कि झमाझम बारिश होने लगी। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो पाया.  

11 सितंबर को होगा दूसरा टी-20
अंपायर्स सुधीर असनानी और एस रवि व मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने रात सवा दस बजे की अंतिम समयसीमा का इंतजार किए बिना ही साढ़े आठ बजे मैच कैंसिल करने का फैसला कर दिया। अब युवराज को वापसी के लिए 11 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। तब इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

आखिरकार मैदान पर उतरे युवी
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने युवराज को मोमेंटम देकर सम्मानित किया। वह दर्शकों की खातिर मैदान पर उतरे, जिन्होंने खड़े होकर अपने इस हीरो का अभिवादन किया। दर्शकों में से कुछ ने मैदान पर कागज भी फेंके। इससे पहले युवराज ने ट्विटर पेज पर भी लिखा था, कुछ घंटों बाद ही मैं अपनी पसंदीदा जर्सी पहनूंगा, लेकिन बारिश विलेन बन गई और उनका इंतजार बढ़ गया।

Posted By: Inextlive