-लगातार चौथी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जू प्रशासन ने किया फैसला, सिर्फ पक्षीलोक रहेगा बंद

KANPUR : बर्ड फ्लू से जू में जंगली मुर्गो की मौत के बाद 9 जनवरी से बंद किए गए कानपुर जू को फ्राइडे से आम दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। जू प्रशासन की ओर से पक्षियों की रिपोर्ट लगातार चौथी बार निगेटिव आने के एक दिन बाद थर्सडे को यह फैसला किया गया। 34 दिन बाद जू दर्शकों के लिए खुलेगा। इससे पहले थर्सडे को पूरे जू में सेनेटाइजेशन भी कराया गया।

एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग

थर्सडे को जू खोलने को लेकर जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग और जू प्रशासन की मीटिंग हुई। जिसमें जू को आम दर्शकों के लिए खोलने पर सहमति बनी। हांलाकि पक्षीलोक अभी भी बंद रहेगा। बाकी सारे बाड़े दर्शकों के लिए खुले रहेंगे। जू प्रशासन ने सभी दर्शकों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क पहनना अभी भी अनिवार्य कर रखा है। जू के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना पैनडेमिक के दौरान जू 8 महीने बंद रहा। इसे बाद जू खोला गया तो बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत के बाद 9 जनवरी को इसे दोबारा बंद करना पड़ा। अब सेनेटाइजेशन और एंटी बैक्टीरियल दवाओं के छिड़काव के बाद फ्राईडे को फिर से जू को खोला जाएगा।

Posted By: Inextlive