नगर आयुक्त दिखे एक्शन में, गोमती नगर में निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई

.आवारा जानवर मिलने पर संयुक्त निदेशक पशु कल्याण को भी कारण बताओ नोटिस जारी

LUCKNOWनगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को गोमती नगर एरिया (जोन 4) का निरीक्षण किया। अपने पहले निरीक्षण में ही वह एक्शन मोड में नजर आए। गंदगी मिलने के कारण उन्होंने बदहाल स्थिति के लिए जिम्मेदार कार्यदायी संस्था पर दस हजार जुर्माना लगाने के साथ ही उसे ब्लैक लिस्टेड करने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं आवारा जानवर मिलने पर उन्होंने संयुक्त निदेशक पशु कल्याण अरविंद राव को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार एवं अर्चना द्विवेदी, जोनल अधिकारी जोन 4 सुजीत श्रीवास्तव मौजूद रहे।

निरीक्षण एक नजर में

1. गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित कठौता चौराहे के पास उदय टावर परिसर में कूड़े के ढेर मिले। उक्त परिसर एवं फुटपाथ पर लगने वाले ठेला, गुमटी आदि के व्यवसाइयों द्वारा दोना, पत्तल आदि नाली में फेंका जाना मिला। जिसके लिये जोनल अधिकारी जोन.4 को उक्त पटरी दुकानदारों के विरूद्ध चालान आदि की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अपर नगर आयुक्त अमित कुमार को निर्देश दिए गए कि वह संबंधित कार्यदायी संस्था लॉयंस सिक्योरिटी पर 10 हजार का जुर्माना लगाते हुए उसे ब्लैक लिस्ट में डालने का नोटिस जारी करें।

आवारा जानवरों को लेकर अभियान

गोमतीनगर स्थित तृतीय जलकल गेट के सामने व एलपीएस बाउंड्री के बगल में अस्थायी खुले कूड़ाघर पर गाय, सांड आदि आवारा पशुओं का जमावड़ा मिला। जिसकी वजह से संयुक्त निदेशक पशु कल्याण को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्देशित किया गया कि संयुक्त निदेशक गोमतीनगर स्थित तृतीय जलकल गेट के सामने कूड़ा स्थल तथा नगर क्षेत्र के अन्य कूड़ा पड़ाव स्थलों के साथ ही नियमित भ्रमण कर मागरें आदि पर से आवारा पशुओं को पकड़वाएं।

नगर अभियंता से स्पष्टीकरण

जितेन्द्र कुमार द्वारा गोमतीनगर स्थित प्लाट नं। 2 बटा 1, विकल्प खंड, मल्हौर रोड पर एवं वहां फुटपाथ पर बने साइकिल ट्रैक को तोड़कर तथा नाले पर कब्जा कर भवन निर्माण सामग्री का व्यवसाय किया जाना पाया गया, जिसके लिये मुख्य अभियन्ता सिविल को निर्देशित किया गया कि वह संबंधित भवन स्वामी-व्यवसाई के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कराते हुए नगर अभियंता जोन.4 का स्पष्टीकरण प्राप्त करें। इसी तरह विनम्र खंड, सीबीआई आवास के आगे कठौता तिराहे के आसपास भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन निर्माण हेतु सामग्री इत्यादि को सड़क के किनारे रखकर भवन निर्माण कराया जाना मिला। नगर अभियंता जोन.4 को निर्देशित किया गया वह उक्त भवन स्वामियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करें।

स्थाई कूड़ाघर में स्थानांतरित करें

गोमतीनगर स्थित तृतीय जलकल गेट के सामने व एलपीएस बाउंड्री के बगल में अस्थाई खुला कूड़ाघर मिला। जिस पर निर्देश दिए गए कि उक्त कूड़ाघर को पीसीटीएस या स्थाई कूड़ाघर में स्थानांतरित किया जाए।

Posted By: Inextlive