मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने स्मार्ट रोड्स और चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक की। जिसमें उन्होंने एक समिति का गठन किया जो उक्त कार्यों पर नजर रखेगी और गुणवत्ता संबंधी रिपोर्ट भी बनाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त ने बताया कि लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माणाधीन 12 स्मार्ट रोड्स व 12 नोड्स (चौराहे) के कार्यों की समीक्षा के लिए समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य अभियन्ता, एलडीए, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग लखनऊ और मुख्य अभियन्ता सिविल। नगर निगम को शामिल किया गया है। की जाएगी जांचउन्होंने बताया कि गठित समिति द्वारा स्मार्ट रोड्स व नोड्स के कार्यों का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता, कार्य निर्धारित समय और डीपीआर के अनुसार हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करेगी। इसके अतिरिक्त रोड्स का ड्रेनेज नेटवर्क, मेनहोल की स्थिति की भी समीक्षा करेगी। इस समिति के समंवयक पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम होंगे। यह समिति जांच के बाद 15 दिन में अपनी रिपोर्ट मंडलायुक्त को देगी। निर्माण में अनियमितता नहीं
बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि फुटपाथ के निर्माण कार्य मे कहीं अनियमितता न रहे। कुछ जगह ड्रेन बना नहीं है और कुछ जगह ड्रेनेज पर स्लोप ही नहीं है। इस कार्य को प्राथमिकता पर कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि शहर के 12 चौराहों का सुंदरीकरण का कार्य, जिस कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है, उसके द्वारा एक। एक चौराहे का कार्य पूरा होने के बाद ही संबंधित कंपनी का भुगतान किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अगर कहीं भी मेनहोल के ढक्कन टूटे हैैं तो उन्हें दो दिन के अंदर ठीक करा लिया जाए। जिससे जनता को परेशानी न हो।

Posted By: Inextlive