स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द वार्ड में चार नए ट्यूबवेल और करीब 10 सबमर्सिबल लगाए जाने की जरूरत है। जब तक उक्त व्यवस्था नहीं होगी तब तक लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। घनी आबादी वाले महात्मा गांधी वार्ड में रहने वाले लोग खासे परेशान हैैं। उनकी परेशानी की वजह है पेयजल संकट। आलम यह है कि गर्मी की मार बढ़ते ही वार्ड में पानी का संकट गहरा गया है, जिसकी वजह से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद की ओर से नए ट्यूबवेल और सबमर्सिबल लगाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी शहर सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।वॉटर लेवल हुआ डाउन


इस वार्ड में लगातार अंडरग्राउंड वॉटर लेवल गिर रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो पिछले पांच सालों में 30 से 40 फुट तक पानी का स्तर गिर गया है, जिसकी वजह से पेयजल संकट गहरा गया है। वॉटर लेवल डाउन होने से सबमर्सिबल जवाब दे रहे हैैं, जिससे जलापूर्ति पर असर पड़ रहा है। पानी का लेवल डाउन होने से पिछले कुछ दिनों से नलों से बालू भी आने लगी है। अब तो स्थिति यह है कि सुबह और शाम तक मिलाकर बमुश्किल 15 मिनट जलापूर्ति ही हो रही है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नए ट्यूबवेल और सबमर्सिबल लगाए जाएं।चार ट्यूबवेल, 10 सबमर्सिबल की जरूरत

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द वार्ड में चार नए ट्यूबवेल और करीब 10 सबमर्सिबल लगाए जाने की जरूरत है। जब तक उक्त व्यवस्था नहीं होगी, तब तक लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। वार्ड पार्षद की ओर से मेयर और नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा गया है और जल्द से जल्द बजट सदन आयोजित कर बजट जारी करने की मांग की गई है। अभी बजट सदन को लेकर कोई तारीख निर्धारित नहीं है।बोले लोगलंबे समय से पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द से जल्द पेयजल संकट को दूर किया जाना चाहिए।-मनोज शर्माअंडरग्राउंड वॉटर लेवल डाउन होने से स्थिति खराब है। करीब 10 से 12 हजार लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को तुरंत दूर किया जाना चाहिए।-साजिद परवेजपानी के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है। कई सबमर्सिबल के खराब होने से मुश्किलें बढ़ गई हैैं। पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए।-जैनुल

वार्ड में लगभग हर तरफ पेयजल संकट है। चार नए ट्यूबवेल और कम से कम 10 सबमर्सिबल की जरूरत है। इस संबंध में मेयर और नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है। अभी तक कोई जवाब तो नहीं मिला है। लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है।-अमित चौधरी, वार्ड पार्षद

Posted By: Inextlive