कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच नाइट कफ्र्यू का उल्लंघन कर नए साल का जश्न मनाना लोगों को भारी पड़ गया। देर रात तक तेज आवाज में डीजे पर डांस रहे युवकों ने एतराज किए जाने पर उपद्रव किया। इसकी सूचना मिलते ही जानकीपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और 13 युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही डीजे सिस्टम को भी जब्त कर लिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। एसीपी अलीगंज अली अब्बास ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए रात दस बजे तक की छूट दी गई थी। जानकीपुरम विस्तर में इसका उल्लंघन होते मिला। एसीपी के मुताबिक युवकों ने नए साल की पार्टी करने के लिए डीजे लगवाया था। जिस पर तेज आवाज में गाने बजा कर देर रात तक डांस किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया था। जिससे नाराज होकर युवक गाली गलौज करने लगे। इंस्पेक्टर जानकीपुरम कुलदीप सिंह गौर के मुताबिक जानकीपुरम निवासी सूरज, चमन, नन्हा, अरुण, मो। इकराम, कमलेश, जगदीश, अंकित गौतम, विक्की, मनीष, आयुष, छोटू और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से डीजे सिस्टम और चार साउंड बाक्स मिले हैं।साल के पहले दिन रिकार्ड तोड़ ई-चालान
यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 710 वाहनों का ई-चालान करते हुए 182000 का शमन शुल्क किया है। इनमें दो पहिया वाहन में हेलमेट न धारण करने वालों 233,तीन सवारी में 35,चार पहिया में सीट बेल्ट में 43,बिना लाइसेन्स के वाहन चलाने में 65,बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के वाहन में 13, अन्य अफेन्स में 08, रांग साइड में 24 व नो-पार्किंग में 300 वाहनों के ई-चालान शामिल हैं। बीते साल की तुलना में वर्ष के पहले दिन 710 वाहनों का ई-चालान अपने आप में एक रिकार्ड हैं।

Posted By: Inextlive