- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत किए गये ऑफिसर, बीएलओ व स्टूडेंट्स

LUCKNOW राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आईजीपी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 14.66 करोड़ मतदाता हो गए हैं। इसमें 18 व 19 वर्ष के 7.42 लाख मतदाता हैं। उन्होंने कहाकि जागरूक मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता होते हैं। इसलिए मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग तरह-तरह के अभियान चलाता है। सभी मतदाता बनें, इसी प्रयास में चुनाव आयोग लगा हुआ है।

20 से अधिक वेब-मोबाइल एप

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने कहाकि चुनाव आयोग ने 20 से अधिक वेब व मोबाइल एप बनाए गए हैं। इनकी मदद से मतदाता अपने को सहज महसूस करते हैं। इस मौके पर ई-एपिक का भी शुभारंभ हुआ। 18 व 19 वर्ष के नए मतदाता बने युवा अपने मोबाइल फोन पर ई-एपिक को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद एक फरवरी से सभी मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकेंगे।

पहले की तरह मिलेगा पहचान पत्र

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई-एपिक शुरू होने के बाद भी पीवीसी का मतदाता पहचान पत्र पहले की तरह मिलता रहेगा। इस मौके पर वर्ष 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नौ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 32 बूथ लेवल अधिकारी, छह भारत स्काउट एंड गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना के छह कार्यक्रम अधिकारी, चार वालेंटियर व नौ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाक्स

इन्हें मिला पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारी

1-सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर

2- कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी वाराणसी

3- उमेश मिश्रा, जिलाधिकारी अमरोहा

सर्वश्रेष्ठ उप जिला निर्वाचन अधिकारी

1- अमर पाल सिंह, लखनऊ

2- योगेंद्र कुमार, आगरा

3- रिविंद्र कुमार, बुलंदशहर

4- दीप्ति देव बेहट, सहारनपुर

5- हिमांशु नागपाल, नकुड़ सहारनपुर

6- सुरेश कुमार सोनी, सहारनपुर

7- देव प्रिय आर्य, बुलंदशहर

8- दिनेश सिंह, बांगरमऊ उन्नाव

9- राजेश प्रसाद, पुरवा उन्नाव

बाक्स

इन स्टूडेंट्स को मिला पुरस्कार

कंप्टीशन फ‌र्स्ट सेकंड थर्ड

पोस्टर कंप्टीशन शिवांशी ईशानगी पांडेय अंशिका त्रिवेदी

स्लोगन कंप्टीशन प्रिया अर्पिता गुप्ता वर्षा सिंह

निबंध कंप्टीशन फुलेश्वर जायसवाल हर्षित दुब रूपल

Posted By: Inextlive