- नगर निगम की ओर से शासन से मांगा गया है बजट

- पहले चरण में करीब 160 करोड़ की रखी है डिमांड

LUCKNOW

नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए 88 गांवों में विकास कार्य कराने के लिए नगर निगम की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है। एक्शन प्लान को इंप्लीमेंट करने के लिए निगम की ओर से शासन से बजट दिए जाने की मांग की गई है।

मूल बजट में प्राविधान नहीं

निगम प्रशासन की ओर से वर्ष 2021-22 का मूल बजट तैयार कराया जा चुका है, जिसे कार्यकारिणी की हरी झंडी मिल चुकी है। बजट में 88 गांवों के लिए धनराशि अलग से निर्धारित नहीं है। इसकी वजह निगम की वित्तीय स्थिति का बेहतर न होना है।

बजट के बिना काम नहीं

निगम की ओर से विकास का एक्शन प्लान तो तैयार किया गया है लेकिन जब तक बजट नहीं मिलता, तब तक विकास कार्य कराना बड़ी चुनौती है। इस वजह से शासन से जल्द बजट जारी करने की मांग की गई है।

160 करोड़ मांगे गए

सूत्रों की माने तो शासन से करीब 160 करोड़ के बजट की डिमांड की गई है। इस राशि से गांवों में सड़क, नाली आदि के निर्माण कार्य कराए जा सकेंगे। निगम प्रशासन पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक विकास नहीं होगा, इन गांवों से हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा।

- 212 गांव नगर निगम की सीमा में

- 568 वर्ग किमी हो गया निगम का दायरा

- 310 वर्ग किमी था पहले दायरा

- 2019 दिसंबर में निगम में शामिल हुए थे 88 गांव

मार्ग प्रकाश का काम शुरू

निगम की ओर से सभी 88 गांवों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। गांवों में पोल लगाकर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं।

ये 88 गांव हुए शामिल

उत्तर दिशा

जेहटा, सैथा, अलीनगर, नरहरपुर, घैला, अल्लू नगर डगुरिया, ककौली, मुतक्कीपुर, रायपुर, भिठौली खुर्द, मोहिउद्दी, खरगपुर जागीर तिवारीपुर, मिर्जापुर, सैदपुर जागीर, रसूलपुर कायस्थ, अजनहर कलां, मिश्रपुर, गुडंबा, बरखुरदारपुर, आधार खेड़ा, बसहा, दसौली, रसूलपुर सादात, मोहम्मदपुर मजरा, नौबस्ता कलां, गोयला तथा धावा।

पूरब दिशा

उत्तर धौना, गणेशपुर रहमानपुर, सेमरा, शाहपुर, सरायशेख, टेराखास, लौलाई, निजामपुर मल्हौर, हासेमऊ, भरवारा, लोनापुर, चंदियामऊ, भैसोरा, खरगापुर, हुसडि़या, मकदूमपुर, मलेसेमऊ, बाघामऊ, मस्तेमऊ, अरदौना मऊ, सरसवां, अहमामऊ, चक कजेहरा, माढरमऊ खुर्द, माढरमऊ कलां, हसनपुर खेवली, यूसुफ नगर, हरिहरपुर, मलाक, देवामऊ, मुजफ्फरनगर, घुसवल, निजामपुर मझिगवां, सोनई कजेहरा, बरौना, सेवई तथा बरौली खलीलाबाद।

दक्षिण दिशा

बिरूरा, हरिकश गढ़ी, पुरसेनी, कल्ली पश्चिम, अलीनगर खुर्द, अशरफ नगर, रसूलपुर इठुरिया, बिजनौर, नटकुर, मीरानपुर पिनवट, अमौसी तथा अनौरा।

पश्चिम दिशा

कलिया खेड़ा, अलीनगर सुनहरा, सदरौना, सरोसा भरोसा, नरौना, सलेमपुर, पतौरा, सिकरोरी, लालनगर, महिपतमऊ, सराय प्रेमराज और मौरा।

Posted By: Inextlive