- स्थापना दिवस आज, राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल

- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगा समारोह

रुष्टयहृह्रङ्ख : डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) का स्थापना दिवस समारोह रविवार को कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

ये होंगे शामिल

समारोह में राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्यअतिथि शामिल होंगी। साथ ही राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चौहान एवं चीफ कॉर्डिनेटर, डीटीएच आईआईटी मद्रास प्रो। मंगल सुंदरम बतौर अतिथि शामिल होंगे।

सम्मानित होंगे 178 स्टूडेंट्स

इस दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से विवि के 178 मेधावियों को प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थियों को विवि की टैलेंट इंसेंटिव स्कीम के अंतर्गत प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी। इनमें उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के 2018 एवं 2019 के 60 मेधावी, विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के 42 मेधावी, विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष के 33 मेधावी, विभिन्न पाठ्यक्रमों के तृतीय वर्ष के 36 एवं चतुर्थ वर्ष के सात मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। अतिथि द्वारा स्वयं प्रभा चैनल पर विवि द्वारा निर्मित डिजिटल कंटेंट के प्रसारण का शुभारंभ किया जाएगा। कुलपति प्रो। पाठक ने बताया कि स्वयं प्रभा चैनल पर विवि एवं डिप्लोमा सेक्टर के डिजिटल कंटेंट के प्रसारण से निश्चित ही प्राविधिक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को लाभ होगा।

इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति प्रो। विनीत कंसल, कुलसचिव नंद लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, आइईटी के निदेशक प्रो। एचके पालीवाल, सीएएस के निदेशक प्रो। मनीष गौड़, यूपीआइडी के निदेशक प्रो। वीरेंद्र पाठक, एफओए की डीन प्रो। वंदना सहगल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। ओपी सिंह, डीन पीजी प्रो। एमके दत्ता, डीन यूजी प्रो। सुबोध वैरिया एवं संबद्ध संस्थानों के चेयरमेन, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रतिभाग करेंगे।

कविता पाठ का आयोजन

स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को सांस्कृतिक संध्या में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ। मानसी द्विवेदी, डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डॉ। अंसार कंबरी, डॉ। कमलेश द्विवेदी एवं राजीव राज कविता पाठ करेंगे।

Posted By: Inextlive