एलडीए ने शुक्रवार को अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक तरफ जहां दो लाख वर्गफुट जमीन पर काबिज कब्जों को हटाया गया वहीं दूसरी तरफ महानगर और गुडंबा में भी अवैध निर्माण सील किए गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। अहिमामऊ-सुल्तानपुर रोड चौराहे के पास लगभग 2 लाख वर्गफुट जमीन पर से स्थाई और अस्थाई निर्माण करा लिए गए थे। प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि ग्राम अहिमामऊ की खसरा संख्या.990, 991, 992, 1117, 1118, 1119पी, 1120पी, 1128पी, 1130, 1131, 1132, 1133, 1134, 1135, 1137 प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि है। जिस पर कई वर्षों से कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। वीसी अक्षय त्रिपाठी ने इस पूरी जमीन को खाली कराने के लिए निर्देश दिए थे। जिसके बाद शनिवार को विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर एवं अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता नवनीत कुमार शर्मा व तहसीलदार शशिभूषण पाठक की अगुवाई में उक्त जमीन पर से अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया।यहां अवैध निर्माण किए गए सील
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रामशंकर ने बताया कि अर्चना गोयल, प्रतिभा अग्रवाल व अन्य द्वारा प्लाट संख्या सी-3, एच पार्क, महानगर विस्तार में अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या। 300/2022 योजित किया गया था। इसके अलावा अनवर व अन्य द्वारा अतरौली, सृष्टि अपार्टमेंट के सामने, कुर्सी रोड गुडंबा पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या। 210/2022 योजित किया गया था। दोनों ही प्रकरणों में वाद पक्ष द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र एवं साक्ष्य न प्रस्तुत किये जाने पर अवैध रूप से किये गये निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में दोनों स्थलों को सील कर दिया गया।

Posted By: Inextlive