- पॉश कॉलोनी में दूसरी सनसनीखेज डकैती की वारदात

- कॉलोनी में कई जज के मकान, कई बार हो चुकी लूट और चोरी

1 हजार मकान विराजखंड 1,2,3,4 कॉलोनी में

1 हजार खाली प्लॉट विराजखंड कॉलोनी में

150 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं

200 मीटर घटना स्थल से की दूरी पर पुलिस चौकी

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : विराजखंड में इंजीनियर योगेंद्र के जिस मकान में डकैतों ने धावा बोला है, वहां से ठीक दो सौ कदम की दूरी पर वर्ष 2016 में विराजखंड-2 में तत्कालीन डीएफओ अशोक कुमार शुक्ला के मकान में भी 20 अगस्त को बदमाशों ने डकैती डाली थी। कॉलोनी में डकैती की दूसरी घटना से वहां रहने वाले लोग दहशत में हैं। वीआईपी कॉलोनी की सुरक्षा के लिए महज दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी भी है। मंगलवार रात पुलिस रोड पर गश्त कर रही थी। उसी समय 7 से 8 नकाबपोश बदमाश इंजीनियर के घर में लूटपाट कर रहे थे। सुरक्षा को लेकर बरते गए सारे उपाय भी बदमाशों ने फेल कर दिये।

जताई नाराजगी, नहीं पकड़े गए बदमाश

इंजीनियर योगेंद्र के मकान में डकैती की सूचना पाकर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। चंद कदमों की दूरी पर रहने वाली डीएफओ अशोक कुमार शुक्ला की पत्नी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि 2016 में जिस तरह से उनके घर में डकैती पड़ी थी, उससे उनका परिवार अभी तक उबर नहीं पाया है। अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि आज तक बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं सकी। वहीं पुलिस के रिकार्ड की मानें तो उस डकैती से जुड़े दो बदमाश को तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने दूसरे जिले में पकड़े जाने की पुष्टि की थी।

दो माह में कॉलोनी में हुई वारदात

- विराजखंड एक कॉलोनी के शैलेंद्र सिन्हा के घर में चोरी

- विराजखंड तीन कॉलोनी के एक्स आर्मी मैन राजेश तिवारी की पत्नी से कॉलोनी में तीन लाख की छिनौती

डकैती की वारदात पर एक नजर

4 जनवरी - गोमती नगर में सहकारिता विभाग में तैनात विशेष सचिव (आईएएस) हृदय शंकर के घर डाका

27 मई - चिनहट में इंजीनियर के घर नौकर को बंधक बना कर डकैती

12 जून - गाजीपुर के इंदिरा नगर इलाके में ज्वैलर्स के दुकान में दिन दहाड़े डाका

27 जुलाई - ठाकुरगंज में रिटायर्ड रेलवे कर्मी के घर डकैती

10 अगस्त - चिनहट में हार्डवेयर व्यापारी के घर डाका, बदमाशों ने व्यापारी को किया घायल

6 अक्टूबर - चिनहट में सीनियर फ्रूड सप्लाई इंस्पेक्टर के घर डाका

23 दिसंबर - इंजीनियर योगेंद्र श्रीवास्तव के घर बंधक बनाकर डाका

( यह आंकड़ा 2016 से 2020 तक का है)

कोट-

विराजखंड कॉलोनी में की जज और बड़े अफसरों के मकान हैं। कहने को कॉलोनी से दो सौ कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है। इसके बाद भी कॉलोनी में आए दिन अपराधी वारदात होती रही हैं। 2016 में डीएफओ के घर डकैती पड़ी थी। इसके अलावा कॉलोनी में छिनौती, चोरी आम बात है। पुलिस गश्त करती रही और अंदर बदमाश डकैती को अंजाम देते रहे। यहां की सिक्योरिटी के लिए कई बार पुलिस व खाली प्लॉट के लिए एलडीए को पत्र भी लिखा है।

-पीके सिंह, प्रेसीडेंट विराजखंड वेलफेयर सोसाइटी

Posted By: Inextlive