राजधानी में कोरोना संक्रमितोंं का मिलना लगातार जारी है। रविवार को राजधानी में 2542 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं 2601 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 1544 पुरुष और 1057 महिलाएं शामिल हैं। अब राजधानी में कोरोना के 17362 एक्टिव केस रह गए हैं। रविवार को राजधानी में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में राजधानी में 40 फीसद से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को 776 लोगों में कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में सर्जरी से पहले टेस्ट करवाने वालों में 79 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले 147 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। हल्के लक्षण पर हो रहे संक्रमितवहीं दूसरी ओर हल्की खांसी-जुकाम या बुखार आने पर जांच करवाने वालों की रिपोर्ट बड़ी संख्या में पॉजिटिव आ रही है। ऐसे 432 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 127 हेल्थ केयर वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कमांड अस्पताल में 61 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कहां मिले कितने संक्रमितएरिया मरीजअलीगंज 388
चिनहट 377


आलमबाग 307इंदिरानगर 277एनके रोड 235सिल्वर जुबिली 196सरोजनीनगर 169रेडक्रास 125टुडिय़ागंज 77ऐशबाग 24

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive