सआदतगंज निवासी 79 वर्षीय महिला को हार्ट अटैक आने के बाद चरक में भर्ती कराया गया था तब तक उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। बाद में इलाज के लिए परिजन एरा अस्पताल ले गये जहां रूटीन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान बुधवार को महिला की मौत हो गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना वायरस एक बार फिर अपना प्रकोप दिखा रहा है। बीते 48 घंटों में राजधानी में रिकार्ड 269 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 175 संक्रमित मिले हैं। अचानक आंकड़ों में आई तेजी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, बीते दो दिनों में 232 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। राजधानी में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 811 हो गई है, जबकि बुधवार को एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। जांच में रिपोर्ट आई पॉजिटिव


डिप्टी सीएमओ डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक, सआदतगंज निवासी 79 वर्षीय महिला को हार्ट अटैक आने के बाद चरक में भर्ती कराया गया था, तब तक उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। बाद में इलाज के लिए परिजन एरा अस्पताल ले गये, जहां रूटीन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान बुधवार को महिला की मौत हो गई। राजधानी के पॉश इलाके आलमबाग में सर्वाधिक 43 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अलीगंज और सरोजनीनगर में 27-27 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, कैसरबाग में 21, इंदिरानगर में 17, चिनहट में 13, एनके रोड और रेडक्रास में 8-8 संक्रमित मरीज मिले हैं।***************************************गलत ब्लड रिपोर्ट का डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान

बलरामपुर अस्पताल में एक मरीज को ब्लड की गलत रिपोर्ट देने के मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने मामले की जांच करने के साथ तीन दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। ठाकुरगंज निवासी अभीष्ट सिंह मेडिकल के लिए सीएमओ आफिस पहुंचे। जहां से उनको सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिए कहा गया। वो बलरामपुर में जांच कराने पहुंचे। आरोप है कि ब्लड जांच की रिपोर्ट में उनका गलत ब्लड ग्रुप बताया गया। हंगामा करने पर दोबारा जांच हुई तब सही ब्लड ग्रुप का पता चला। वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी के खिलाफ कई कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता ठीक नहीं है, क्योंकि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे का ट्रीटमेंट शुरू होता है।

Posted By: Inextlive