- दिल्ली, कानपुर और लखनऊ से पहुंचाया गया प्रवासियों को

LUCKNOW:

कोरोना की दूसरी में यूपी रोडवेज की बसें प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने में जुटी रही है। महामारी के दूसरे लहर की शुरुआत के साथ ही यूपी रोडवेज की 27 हजार बसें दिल्ली, कानपुर और लखनऊ से प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाती रही है साथ ही दूसरे राज्यों से रेलवे से आने वाले यात्रियों को छोड़ने में 1158 बसें दिनरात जुटी रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जानकारी दिया कि दूसरी लहर में यात्रियों की संख्या पहली लहर की तुलना में काफी कम रही है।

इंटर स्टेट बसों के संचालन रुकने से हुआ नुकसान

परिवहन मंत्री ने कहा कि यूपी रोडवेज की इंटर स्टेट बसों के संचालन रोके जाने से निगम को भारी नुकसान हुआ है कारण कि इन बसों से 27 फीसद लोग यात्रा करते है। अब अगर यात्रियों की तादात 12 लाख से अधिक होगी तो निगम अपने घाटे की भरपाई कर पाएगा।

परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश

चालक परिचालक आधुनिक बने

चालकों की डयूटी साफ्टवेयर से लगे

प्रवर्तन कर्मियों की डयूटी नियमित बदले

लंबे समय से एक ही जगह पर डटे कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाए

Posted By: Inextlive