Lucknow News: ठाकुरगंज के अहमदगंज निवासी चालक अरसू दोस्त इफ्तिखार व नसीम के साथ ईद मिलने बाइक से जा रहे थे। गुलाला घाट के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे अरसू व दोनों दोस्त घायल हो गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों को दर्दनाक मौत हो गई। पहला मामले में ठाकुरगंज क्षेत्र के गुलाला घाट के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई गई। हादसे में बाइक चला रहे अरसू व उनके दो दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां अरसू की मौत हो गई। वहीं, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हरीकंश गढ़ी पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार पवन कुमार (38) की मौत हो गई। इसके अलावा काकोरी में मोहान रोड पर तेज रफ्तार डीसीएम ने दिलीप कुमार उर्फ गुड्डू (40) रौंद दिया। तीनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।डिवाइडर से टकराने पर हुआ हादसा
ठाकुरगंज के अहमदगंज निवासी चालक अरसू दोस्त इफ्तिखार व नसीम के साथ ईद मिलने बाइक से जा रहे थे। गुलाला घाट के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे अरसू व दोनों दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां अरसू की मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ काकोरी के शिवरी निवासी शटरिंग कारीगर दिलीप कुमार उर्फ गुड्डू गुरूवार सुबह दवा लेने पैदल ही घुरघुरी तालाब जा रहा था। मोहान रोड परपानखेड़ा के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें रौंद दिया। काकोरी प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।ट्राली की टक्कर से राजमिस्त्री की मौतनगराम के इब्राहिमाबाद निवासी राजमिस्त्री पवन कुमार गुरूवार सुबह करीब आठ बजे बगैर हेलमेट बाइक से अपने साथी अखिलेश के साथ लखनऊ काम पर जा रहे थे। तभी लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर हरिकंशगढी पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। पत्नी का कहना है कि हादसे के बाद पति तड़पता रहा, लेकिन उनको बचाने कोई नहीं आया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल, ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है।

Posted By: Inextlive