- राजधानी के पांच पॉश एरिया में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमित

- ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

LUCKNOW: वैसे तो राजधानी के करीब-करीब हर एरिया में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं लेकिन पांच ऐसे पॉश इलाके हैं, जहां इनकी संख्या काफी अधिक है। राजधानी में जितने भी मरीज मिल रहे हैं, उसका 30 फीसद सिर्फ इन पांच एरिया से ही हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों का इस बारे में कहना है कि इन एरिया में कोविड जांच के सैंपल अधिक लिए जा रहे हैं, इसी कारण यहां कोविड पेशेंट ज्यादा सामने आ रहे हैं। सर्वाधिक संक्रमित गोमती नगर एरिया में मिल रहे हैं। यहां पिछले 10 दिनों के दौरान करीब एक हजार लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।

ये एरिया सर्वाधिक प्रभावित

- गोमती नगर

- इंदिरा नगर

- रायबरेली रोड

- आलमबाग

- आशियाना

नोट- इन एरिया में रोज करीब 250 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं।

बाक्स

न करें लापरवाही

सीएमओ डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि इन पांच एरिया में मरीज इसलिए ज्यादा मिल रहे हैं क्योंकि यहां कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए ज्यादा टीमें काम कर रही हैं। वहीं इन एरिया में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही बहुत से लोग मास्क लगा रहे हैं। एक प्रमुख कारण यह भी है कि इन एरिया में पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच हो रही है। मेरी इन एरिया में रहने वाले लोगों से अपील है कि वे कोरोना को गंभीरता से लें और किसी तरह की लापरवाही न करें।

कोट

राजधानी के इन पांच एरिया में संक्रमित अधिक इसलिए मिल रहे हैं कि यहां टेस्टिंग अधिक हो रही है। वहीं बहुत से लोग प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं कर रहे हैं।

डॉ। आरपी सिंह, सीएमओ

बाक्स

एक सप्ताह के दौरान मिले मरीज

आलमबाग आशियाना गोमतीनगर इंदिरानगर रायबरेली रोड

26 23 59 49 32

34 31 67 48 38

48 52 69 57 31

32 34 72 59 30

40 37 61 52 49

47 35 74 62 52

57 36 68 65 52

नोट- 25 सितंबर तक मिले मरीजों की संख्या।

Posted By: Inextlive