- शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से नहीं गई किसी की जान

LUCKNOW: राजधानी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से एक भी मरीज की जान नहीं गई, वहीं 306 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 265 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।

68 मरीज हुये होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत शुक्रवार को 141 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 73 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 68 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया। राजधानी में एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या अब 2,541 हो गई है। वहीं 50,688 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

11086 सैंपल लिये गये

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर शुक्रवार को टीमों ने रिकॉर्ड 11,086 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2,143 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 139 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमती नगर 36

इंदिरा नगर 34

आशियाना 21

तालकटोरा 19

आलमबाग 16

रायबरेली रोड 15

महानगर 16

चौक 13

मडि़यांव 10

विकास नगर 10

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive