- पहले दिन 317 केंद्रों पर सौ-सौ लाभार्थियों को लगेगी वैक्सीन

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी व वाराणसी में करेंगे वर्चुअल संवाद, तैयारी पूरी

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में शनिवार को 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के साथ टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पहले दिन 317 टीकाकरण केंद्रों पर सौ-सौ लाभार्थियों को टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद टीकाकरण शुरू किया जाएगा। सभी केंद्रों पर लाइव वेब टेलीका¨स्टग के माध्यम से पीएम का संबोधन लाभार्थी सुनेंगे।

10.55 लाख प्रदेश को मिली वैक्सीन

पहले चरण में प्रदेश में नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में 18 लाख फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लगाए जाएंगे। तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अंतिम चरण में 50 साल से कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे, जो गंभीर रोगों से ग्रस्त हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाए जाने में आम और खास का कोई फर्क नहीं किया जाएगा। पहले जिन नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे, उनका कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया है। अभी तक प्रदेश को कोरोना वैक्सीन की कुल 10.75 लाख डोज मिल चुकी हैं। इसमें 10.55 लाख डोज कोविशील्ड की और 20 हजार डोज कोवैक्सीन की हैं। पहले दिन कोविशील्ड व कोवैक्सीन, दोनों लगाई जाएंगी। हर टीकाकरण केंद्र पर पांच कर्मचारी तैनात होंगे। इसमें दो पुलिस कर्मी, एक वैक्सीनेटर, एक सत्यापन करने वाला कर्मी और एक सपोर्ट स्टॉफ होगा। तीन दिन में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने की तैयारी की गई है। इसके बाद हर सोमवार और शुक्रवार को टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पहला टीका लगाए जाने के 28वें दिन दूसरा टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 14 दिन में वायरस से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता पैदा होगी।

Posted By: Inextlive