- जिला प्रशासन ने एंटी भूमाफिया अभियान के तहत बीकेटी में खाली कराया 75.247 हेक्टेयर का तालाब

- अब जिला प्रशासन मुक्त करायी गई तालाब की जमीन पर मनरेगा श्रमिकों के जरिए बनाएगा झील

LUCKNOW: राजधानी में भूमाफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी बानगी बुधवार को बीकेटी एरिया में देखने को मिली। भूमाफियाओं ने 75.247 हेक्टेयर का तालाब पाटकर उस पर कब्जा कर दिया और उसके कुछ भाग पर निर्माण कार्य भी करवा दिया। एंटी भूमाफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन की टीम ने इस तालाब पर बने अवैध निर्माण को तोड़कर कब्जा मुक्त कराया। कब्जा मुक्त करायी गई जमीन की कीमत 325 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अब बनेगा पिकनिक स्पॉट

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बुधवार को एंटी भूमाफिया अभियान के तहत बक्शी का तालाब के राजस्व गांवों अलमदपुर, उसरना और जलालपुर में विस्तृत तालाब की जमीन सौतल झील को कब्जा मुक्त कराया गया। इस तालाब का कुल एरिया 75.247 हेक्टेयर है। जिसकी बाजार कीमत 325 करोड़ रुपये है। डीएम ने तालाब को कब्जा मुक्त कराने वाली एसडीएम बीकेटी संतोष कुमार व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तालाब को मनरेगा के तहत गहरा करते हुए इसे झील में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि इस एरिया को पीपीपी मॉडल के तहत पिकनिक स्पॉट के रूप में संरक्षित किया जाए ताकि, उक्त झील की सुरक्षा और जल संरक्षण भी हो सके।

दूसरे इलाकों में भी चला अभियान

डीएम ने बताया कि एसडीएम मोहनलालगंज के नेतृत्व में राजस्व टीम ने ग्राम खुजेटा में 1.094 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। वहीं, ग्राम बक्कास की आउटर रिंग रोड की कुल 1.6668 हेक्टेयर जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया गया। इन दोनों जमीनों का बाजार मूल्य 2.13 करोड़ रुपये है। इसके अलावा सदर तहसील के ग्राम चंदयामऊ व सैता में 1.50 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक करीब 329.4716 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया जा चुका है। जिसकी डीएम सर्किल रेट के मुताबिक कीमत 702 करोड़ रुपये है।

बॉक्स।

कहां कितनी जमीन करायी गई मुक्त

तहसील क्षेत्र कितनी जमीन बाजार मूल्य

सदर 39.9586 हेक्टेयर 105.30 करोड़

मोहनलालगंज 78.405 हेक्टेयर 66 करोड़

मलिहाबाद 47.421 हेक्टेयर 21.22 करोड़

बीकेटी 134.063 हेक्टेयर 364.25 करोड़

सरोजनीनगर 29.624 हेक्टेयर 144.82 करोड़

Posted By: Inextlive