- ठीक होकर घर पहुंचे 14198 मरीज तो मौत ने बनाया 187 का रिकार्ड

- ढाई लाख का आंकड़ा छूने वाली है प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या

रुष्टयहृह्रङ्ख : सरकार जिस गति से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संसाधन जुटा रही है, उससे कहीं तेजी से संक्रमण नए मरीजों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। निस्संदेह मरीज लगातार ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी भी पा रहे हैं, लेकिन नए मरीजों की बढ़ती संख्या और मौत का हर दिन बड़ा होता आंकड़ा ¨चता का कारण बना हुआ है। बीते चौबीस घंटे में भी प्रदेश भर में 187 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई, जो कि अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

प्रदेश में हालात बेकाबू

उत्तर प्रदेश में कोरोना मीटर की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरी लहर का कहर ऐसा है कि संक्रमण बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। राजधानी लखनऊ सहित कुछ जिलों में हालात खास तौर पर बेकाबू हो चुके हैं। इनकी वजह से ही नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। एक्टिव मरीजों में भी उसी तरह से इजाफा हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर में जहां 29754 नए मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को यह संख्या 33214 रही। इसी तरह एक दिन में मौत की संख्या भी 163 से बढ़कर 187 पर पहुंच गई। एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंचने वाली है, जो कि अभी 242265 हो चुकी है।

किए जा रहे हैं सभी प्रयास

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम और मरीजों के बचाव के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक कुल 38892416 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है। चौबीस घंटे में 225269 मरीजों के नमूनों की जांच हुई। वहीं, टीकाकरण की गति बढ़ाने का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। अभी तक 9373419 लोगों को पहली डोज, 1769611 को दूसरी डोज और कुल 11146030 को टीके लगाए जा चुके हैं।

---

कोरोना मीटर

चौबीस घंटे में मिले नए मरीज- 33214

मौत- 187

डिस्चार्ज- 14198

---

अधिक संक्रमित मरीज मिलने वाले जिले

जिला- नए मरीज

लखनऊ- 5902

वाराणसी- 2564

प्रयागराज- 1828

कानपुर नगर- 1811

मेरठ- 1273

गोरखपुर- 987

बरेली- 983

झांसी- 873

मुजफ्फरनगर- 679

जौनपुर- 760

Posted By: Inextlive