उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। तीन चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक आधी भी सीटें नहीं भर पाई हैं। केवल 35 हजार कैंडीडेंट्स ने ही एडमिशन लिए हैं जबकि स्टेट में दो लाख 41 हजार 810 सीट हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 सितम्बर से चल रही है। अभी तक करीब 35 हजार स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन लिए हैं। उन्होंने बताया कि चौथे चरण की काउंसलिंग के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे। इस चरण से अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स भी एडमिशन के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। परिषद की ओर से हो रही काउंसलिंग की स्थिति भले ही खराब नजर आ रही हो, लेकिन कुछ कोर्सेज में एडमिशन के लिए काफी मारामारी है। नतीजा, काउंसलिंग से पहले ही कई निजी कॉलेजों में इसकी सीटें भी भर चुकी हैं। इसमें डी फॉर्मा सबसे आगे है। वर्तमान में डीफॉर्मा प्रदेश भर के पॉलीटेक्निक संस्थानों में पढ़ाया जाने वाले सबसे अधिक डिमांड वाला विषय है। एक नवबंर से शुरू होगी पढ़ाई


प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि एडमिशन के लिए चौथे चरण की पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही इसके नतीजे जारी कर एडमिशन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्तिम चरण की काउंसलिंग में कॉलेजों को अपने स्तर पर एडमिशन लेने की छूट दी जाएगी। इसके बाद एक नवम्बर से पढ़ाई की शुरूआत होगी। यह हैं एडमिशन के हालातसरकारी संस्थान - 150सहायता प्राप्त संस्थान - 19

निजी संस्थान - 1127टोटल सीटें - 241810प्रवेश के सफल स्टूडेंट्स - 187640तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद एडमिशन- लगभग 35 हजार

Posted By: Inextlive