इटौंजा में डायरिया के पांव पसारने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर लगातार निगरानी कर रहे हंै। हालांकि गुरुवार को इस एरिया में एक भी डायरिया का मरीज नहीं मिला है जिससे अधिकारियों से राहत की सांस ली है। इसके अलावा गुरुवार से बीकेटी एसडीएम ने नगर पंचायत स्वास्थ्य विभाग और जल निगम की टीम के साथ एरिया का निरीक्षण कर दूषित जलापूर्ति बंद कराई और टैंकर से एरिया में पानी पहुंचाने का काम किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। इटौंजा में अब तक करीब 35 लोग डायरिया का शिकार हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन्हें दवा उपलब्ध करा रही हैं। लोगों से पानी उबालकर और छानकर पीने को कहा जा रहा है। एसडीएम सिद्धार्थ ने एरिया की जर्जर वाटर लाइन ठीक करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

लगाया गया कैंपसीएचसी अधीक्षक इटौंजा अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि वार्ड नंबर 5 में कैंप लगाकर चेकअप किया जा रहा है। जिन लोगों में डायरिया का कोई भी लक्षण नजर आया है, उन्हें दवाएं दी गई हैं। वहीं एएनएम की टीमें घर-घर जाकर क्लोरीन की टेबलेट और ओआरएस बांट रहीं हैं।

Posted By: Inextlive