मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर आधारभूत व्यवस्थाओं जैसे मतदान के लिए भवन की उपयुक्तता रैम्प शुद्ध पेयजल मतदाता के लिए मतदान के समय छाया शौचालय इत्यादि सुविधाएं कर ली जाएं।


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मीटिंग करते हुए जानकारी दी कि निर्वाचन में कुल 35 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 134 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए कि वह मतदान दल के वाहन के आवागमन के लिए निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार मार्ग व संपर्क मार्ग का एवं उनके जोन एवं सेक्टर में स्थापित मतदान केंद्र एवं उनके स्थापित मतदेय स्थलों का भलीभांति निरीक्षण कर लें। जिससे रूट के अनुसार छोटे व बड़े वाहनों का उपयोग किया जा सके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें की मतदान दल गंतव्य तक बिना किसी अवरोध के ससमय पहुंच सकें। आधारभूत व्यवस्थाओं का इंतजाम


मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर आधारभूत व्यवस्थाओं जैसे मतदान के लिए भवन की उपयुक्तता, रैम्प, शुद्ध पेयजल, मतदाता के लिए मतदान के समय छाया, शौचालय इत्यादि सुविधाएं कर ली जाएं। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता आदि के संबंध में भी विस्तृत जानकारी कर ली जाए।इनकी है प्रमुख जिम्मेदारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की बैक बोन या तो पिठासीन अधिकारी होता है या सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि चुनाव सुव्यवस्थित ढंग से हो जाए। अगर बूथ पर कोई घटना घटित हो जाती है, मशीन में कोई दिक्कत आ जाती है या और कोई समस्या जिससे चुनाव की प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न होता है और पोलिंग पार्टी अपने हाथ खड़े कर लेती है तो इस दशा में सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा ही पोलिंग पार्टियों को गाइड किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सभी को पोलिंग प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी जैसे सभी फार्म की जानकारी, मॉक पोल की प्रक्रिया की जानकारी आदि होनी चाहिए।

Posted By: Inextlive