ष्टयहृह्रङ्ख : प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3.10 लाख से अधिक है। इनमें करीब 40 फीसद संक्रमित मरीज सात शहरों में मिले हैं। लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सर्वाधिक है। यहां वर्तमान में 44145 संक्रमित मरीज हैं। कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर व बरेली में कोरोना पॉजिटिव मरीज सबसे अधिक हैं। इन शहरों की वजह से कोरोना संक्रमण की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

कानपुर में करीब 17856, वाराणसी में 15454, प्रयागराज में 13186, मेरठ में 12619, बरेली में 10193 व गोरखपुर में 9908 संक्रमित मरीज हैं। गौतमबुद्धनगर में आठ हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या है। पिछले 24 घंटे में 2.44 लाख से अधिक मरीजों की जांच की गई। इसमें 34626 मरीज संक्रमित मिले हैं।

मौतों में इजाफा

कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पहली बार एक दिन में मरने वालों की संख्या 332 पहुंच गई। यह एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले गुरुवार को 298 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई थी।

पिछले 24 घंटे में 32494 लोग वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। शनिवार से शुरू हो रहे तीन दिन के लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन के साथ ही फोकस टे¨स्टग का काम काफी तेज गति से किया जाएगा। साथ ही मेडिकल ऑक्सीजन, हॉस्पिटल में बेड तथा दवा की व्यवस्था करने पर भी सरकार का जोर है।

----

कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले वाले जिले

लखनऊ - 3958

कानपुर नगर - 1875

मुरादाबाद-1690

वाराणसी - 1573

मेरठ - 1561

गाजियाबाद -1375

गौतमबुद्धनगर-1310

बरेली - 1286

मुजफ्फरनगर-1239

प्रयागराज - 1232

झांसी - 946

गोरखपुर-828

Posted By: Inextlive