- दो घंटे का होगा ऑनलाइन लिखित इम्तिहान

रुष्टयहृह्रङ्ख: यूपी पुलिस में दारोगा व समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा दो घंटे की होगी। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग चार विषयों का अधिकतम 100-100 अंकों का एक-एक प्रश्नपत्र होगा, जिसमें सामान्य ¨हदी, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा तथा मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा विषय शामिल होंगे।

28 मिनट में 4.8 किलोमी। की दौड़ करनी होगी पूरी

ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रत्येक विषय में 35 फीसद तथा कुल 50 फीसद अंक या उससे अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी के प्राप्तांकों का नार्मलाइजेशन किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा में आमंत्रित किया जाएगा। अंत में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करना आवश्यक होगा। अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करना जरूरी होगा। दारोगा भर्ती के तहत पुरुष व महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 के लिए एक अप्रैल से आवेदन किए जाएंगे। अभ्यर्थी 30 अप्रैल की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive