राजधानी में नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। 31 दिसंबर को राजधानी में जहां 49 कोरोना संक्रमित मिले थे वहीं एक सप्ताह बाद 6 जनवरी को यहां 408 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1153 तक पहुंच गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। विदेश या फिर दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियों को बढ़ा दिया है। यात्रा कर लौटे 96 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं इनके संपर्क में आने वाले 113 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

लक्षण वाले 72 लोग पॉजिटिव
सर्दी, जुकाम और बुखार समेत दूसरे लक्षण महसूस होने पर बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें से कई लोगों की जांच कराई जा रही है। अब तक ऐसे 72 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। कमांड हॉस्पिटल में जांच के लिए आए 26 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।


कई मरीज अस्पताल में
भले ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है पर राहत की बात यह है कि संक्रमितों के भर्ती होने की संख्या अभी कम है। मौजूदा समय में 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सात मरीजों का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। वहीं चार मरीज पीजीआई में भर्ती हैं। कमांड हॉस्पिटल में 21 मरीज हैं।


डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ भी पॉजिटिव
लोकबंधु अस्पताल के दो डॉक्टर व एक फार्मासिस्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों के 10 डॉक्टर व कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गोमतीनगर के निजी अस्पताल के 30 कर्मचारी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं केजीएमयू के चार रेजिडेंट व एक नियमित डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।


सबसे ज्यादा चिनहट व कैसरबाग में कहर
कोरोना का सबसे ज्यादा कहर चिनहट और कैसरबाग इलाके में हैं। गोमतीनगर व फैजाबाद रोड के आसपास भी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। चिनहट में 69 और कैसरबाग में 44 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोविड नियमों का पालन करेंं।
किस एरिया में मिले कितने मरीज
एरिया मरीज
चिनहट 69
कैसरबाग 44
आलमबाग 39
अलीगंज 36
सरोजनीनगर 36
एनके रोड 35
सिलवर जुबली 34
इंदिरानगर 31

Posted By: Inextlive