- नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान ने संडे को किया 100वें वर्ष में प्रवेश

LUCKNOW: नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान ने संडे को अपने 100वें स्थापना वर्ष में प्रवेश किया। इस बार कोविड के कारण स्थापना दिवस के दौरान किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। वहीं खुशनुमा मौसम के बीच करीब 4500 दर्शक चिडि़याघर पहुंचे।

बच्चों ने की जमकर मस्ती

कोरोना संक्रमण के कारण स्थापना दिवस के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को आगे के लिए टाल दिया गया है। संडे सुबह से बड़ी संख्या में दर्शक चिडि़याघर आने लगे थे। सुबह से ही जू में बाल ट्रेन में सवारी के लिए लोगों की लाइन लग गई। चिल्ड्रेंस पार्क सुबह से ही बच्चों की अटखेलियों से गूंजते नजर आए। मौसम खुशनुमा होने से अधिकतर जानवर भी बाड़ों में चहलकदमी करते रहे। इस दौरान सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र बब्बर शेर का बाड़ा ही बना रहा। हल्की धूप में बब्बर शेर बाड़े में मस्ती करते रहे।

कोट

स्थापना दिवस के दौरान जो कार्यक्रम होने थे, वे आगे मनाए जाएंगे। इसके लिए मंत्री जी से समय मांगा गया है जैसे ही समय मिलेगा, कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अच्छी बात यह रही कि स्थापना दिवस पर करीब 4500 लोग जू देखने आए।

आरके सिंह, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान

Posted By: Inextlive