ट्रामा सेंटर से इलाज के दौरान फरार बदमाशों में मध्य प्रदेश का रहने वाला इजमाम और इरफान है। इजमाम ने जौनपुर के शाहगंज में अपना ठिकाना बना रखा था। इरफान 10 दिन पहले ही उसके पास पहुंचा था। 23 जून को दोनों ने कपड़ा कारोबारी से लूट की वारदात की थी।


लखनऊ (ब्यूरो)। ईरानी गैैंग के दो मुल्जिम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। केजीएमयूट्रामा सेंटर में भर्ती दो बदमाश शनिवार को रायबरेली के डलमऊ इलाके में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुये थे। दोनों के पैर पर गोली लगी थी। ट्रामा सेंटर से बदमाशों के भागने की सूचना मिलते ही चौक पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी गई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने रेलवे और बस स्टेशनों को खंगालना शुरू कर दिया। वहीं, शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। रायबरेली के डलमऊ थाने की एक टीम मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है।23 जून को दोनों पकड़े गए थे


इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रामा सेंटर से इलाज के दौरान फरार बदमाशों में मध्य प्रदेश का रहने वाला इजमाम और इरफान है। इजमाम ने जौनपुर के शाहगंज में अपना ठिकाना बना रखा था। इरफान 10 दिन पहले ही उसके पास पहुंचा था। 23 जून को दोनों ने कपड़ा कारोबारी से लूट की वारदात की थी। वारदात के दौरान दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे। फुटेज से पुलिस ने उनकी पहचान की थी।डलमऊ एनकाउंटर में पकड़े गए

रायबरेली के डलमऊ इलाके में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर दिखे। पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से इरफान व इजमाम दोनों घायल हो गए थे। दोनों को केजीएमयू में इलाज के लिए लाया गया। जहां दोनों की सुरक्षा में एक सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व तीन सिपाही लगाए गए थे। पांचों को चकमा देकर बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे दोनों भाग निकले।दोनों के पैर पर लगे हैं प्लास्टरपुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल होने के बाद दोनों को रायबरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां दोनों के पैर पर प्लास्टर लगा दिया गया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर लंगड़ाते हुए वे ट्रामा सेंटर से निकल गये। केजीएमयू परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की फुटेज भी मिल गई है। अब केजीएमयू के बाहर मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive