- सांस के गंभीर मरीज जिनकी रिपोर्ट निगेटिव वो होंगे भर्ती

LUCKNOW: राजधानी में बड़ी संख्या में ऐसे भी मरीज हैं जिनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद उनको सांस लेने या ऑक्सीजन की कमी हो रही है। ऐसे मरीजों को अस्पताल वाले भी भर्ती करने से कतराते हैं, जिसकी वजह से कई मरीजों की जान तक चली जाती है। इसी समस्या को देखते हुए बलरामपुर कोविड अस्पताल में इमरजेंसी में 50 बेडों का अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां ऐसे मरीजों को भर्ती करके उनका इलाज किया जायेगा, जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

50 बेड बनाया वार्ड

बलरामपुर अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ। जीपी गुप्ता ने बताया कि वैसे तो हमारा पूरा अस्पताल कोविड हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे मरीज आते हैं जिनको सांस लेने में दिक्कत या ऑक्सीजन लेवल कम होता है, लेकिन उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव या आने वाली होती है। ऐसे में अलग से एक व्यवस्था बनाई गई है, जिसके तहत पुरानी इमरजेंसी में 50 बेड का एक अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां इन मरीजों को भर्ती कराकर इलाज दिया जायेगा ताकि मरीजों को इधर उधर भटकना न पड़े। सभी बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा रहेगी। संस्थान के पास इस समय 20 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीनें भी हैं। ऐसे में इन मशीनों का इस्तेमार ऑक्सीजन सप्लाई के लिए किया जायेगा। मरीजों की भर्ती बेड उपलब्धता के आधार पर की जायेगी।

Posted By: Inextlive