सिविल अस्पताल में करीब 125 से अधिक मरीज डेंगू वायरल टाइफाइड वाले हैं। जिसके चलते कई वार्ड पूरी तरह भर चुके हैं। मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कराया जा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में इन दिनों बुखार, डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड समेत अन्य संक्रामक बीमारियां फैली हुई हैं, जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। करीब 50 फीसदी भर्ती मरीज वायरल बीमारियों से पीडि़त है। इमरजेंसी तक फुल हो जा रही है, जिसके चलते इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को भर्ती करने के लिए, दूसरों मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है।आधे से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित


सिविल अस्पताल में 400 से अधिक बेड हैं। ओपीडी में रोजाना 2 हजार से अधिक मरीज दिखाने आते हैं। इसमें 4 फीसदी मरीज वायरल समस्या वाले होते हैं। सीएमएस डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि इस समय अस्पताल में 260 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इसमें करीब 125 से अधिक मरीज डेंगू, वायरल, टाइफाइड वाले हैं। जिसके चलते कई वार्ड पूरी तरह भर चुके हैं। मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट कराया जा रहा है।करीब 80 फीसदी बेड फुल

कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में भी मरीजों की भरमार है। यहां 310 बेड हैं, जबकि रोजाना 1500 से अधिक मरीज दिखाने आते हैं, जिसमें 150 के करीब मरीज बुखार आदि समस्या वाले आ रहे हैं। एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक, अस्पताल के विभिन्न वार्ड में इस समय 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिसमें 80-90 मरीज केवल वायरल बीमारी से ग्रसित हैं, जिनको अलग-अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है। बेडों की कमी होने पर इनकी संख्या को बढ़ाया जायेगा। इस समय डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और बुखार का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों को बेहद एहतियात बरतनी होगी।वायरल मरीजों का बढ़ा लोडप्रदेश का सबसे बड़े जिला अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल में 700 से अधिक बेड हैं, लेकिन यहां की इमरजेंसी इस समय अक्सर फुल चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में बुखार पीडि़त मरीज भर्ती हैं। सीएमएस डॉ। जीपी गुप्ता के मुताबिक, इस समय अस्पताल में 600 के करीब मरीज भर्ती हैं। इसमें सबसे ज्यादा फीवर वाले मरीज हैं। रोजाना 100 से अधिक मरीज दिखाने पहुंच रहे हैं। जरूरत पडऩे पर बेडों की संख्या को बढ़ाया जायेगा। किसी भी मरीज को कोई समस्या नहीं आने दी जा रही है।

Posted By: Inextlive