नगर आयुक्त ने किया जोन चार अंतर्गत काल्विन कालेज निशातगंज वार्ड का निरीक्षण

LUCKNOW नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने जोन चार अंतर्गत काल्विन कालेज निशातगंज वार्ड का निरीक्षण किया। जिसमें कई स्थानों पर गंदगी मिलने के कारण सफाई एजेंसी मेसर्स लॉयन सिक्योरिटी पर 50 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही कई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

मिली गंदगी तो थमाई नोटिस

निशातगंज गली नंबर एक में आर्य कन्या इंटर कालेज भवन के नीचे स्थित फुटपाथ के पास और आर्य कन्या स्कूल के आसपास भी गंदगी मिली। जिसकी वजह से सफाई सुपरवाइजर राजेश को सेवा से हटाए जाने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया। इसी तरह न्यू हैदराबाद चौराहे के आसपास भी कई प्वाइंट्स पर सफाई की स्थिति खराब मिली। जिसकी वजह से सफाई सुपरवाइजर राहुल का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। वहीं एक अन्य सफाई सुपरवाइजर अनूप को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया।

अवर अभियंता को भी नोटिस

निशातगंज बाल्दा मार्ग पर निर्माण सामग्री और फुटपाथ पर अवैध कब्जे मिले। इसकी वजह से अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस दिया गया। निशातगंज गली नंबर एक व दो में फुटपाथ पर अस्थाई कब्जे मिले। जिसकी वजह से कर अधीक्षक राजेंद्र पाल व राजस्व निरीक्षक नुपूर को भी नोटिस दिया गया।

Posted By: Inextlive