Lucknow News: लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इनामी बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए उनकी गिरफ्तारी करती है ताकि शहर में क्राइम की वारदातों पर कंट्रोल पाया जा सके। हालांकि अभी भी ऐसे कई फरार इनामी क्रिमिनल्स हैं जो पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इन पर पांच से 50 हजार रुपये तक का इनाम है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इनामी बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए उनकी गिरफ्तारी करती है, ताकि शहर में क्राइम की वारदातों पर कंट्रोल पाया जा सके। हालांकि, अभी भी ऐसे कई फरार इनामी क्रिमिनल्स हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इन पर पांच से 50 हजार रुपये तक का इनाम है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन अपराधियों पर इतना इनाम
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 50 से अधिक ऐसे अपराधी हैं, जिनके खिलाफ एक से अधिक संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये अपराधी इतने शातिर हैं कि कई बार पुलिस को चकमा देकर भी फरार हो चुके हैं। जिसके बाद इन अपराधियों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटकर इनाम घोषित किया जाता है। इनमें किसी पर पांच तो किसी अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम है। इनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, दुष्कर्म, धोखाधड़ी समेत अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा इनाम नॉर्थ और साउथ जोन डिवीजन के अपराधियों पर है।कई-कई सालों से फरार


पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में पांच हजार के सबसे ज्यादा इनामी बदमाश हैं। इसके बाद 25 हजार और 10 हजार के इनामी बदमाशों का नंबर आता है। इनमें कई अपराधी ऐसे भी हैं, जो पिछले करीब 10 साल से अधिक समय से फरार चल रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक इन इनामी बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब रही है। जेसीपी के मुताबिक, इन अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमों का गठन भी किया गया है, जो अपने स्तर पर काम कर रही हैं और आए दिन इनामी अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज रही हैं।बार-बार बदलते हैं लोकेशनपुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनामी अपराधी को पकड़ने के लिए टीमें लगातार काम रही हैं, लेकिन ये अपराधी इतने शातिर हैं कि आए दिन अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं। हालांकि, इनमें से कईयों कि लोकेशन भी मिली, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत रहती है। मार्च महीने से अबतक एक दर्जन से अधिक अपराधियों को पकड़ा जा चुका है।इन-इन धाराओं में केसहत्या का प्रयासहत्याआर्म्स एक्टडकैतीधोखाधड़ीदुष्कर्मलूटअपहरण इतने अपराधियों पर इनामइनाम बदमाश05 हजार 28

10 हजार 0415 हजार 0720 हजार 0225 हजार 0850 हजार 03

Posted By: Inextlive