176 के करीब विकास कार्य होंगे

55 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

16 करोड़ मेयर निधि से भी होंगे कार्य

- 14वें वित्त से प्राप्त 52 करोड़ की धनराशि से कराए जाने हैं विकास कार्य

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख बस कुछ दिन का इंतजार, फिर लगभग सभी वार्डो में बदहाल सड़कों और नालियों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही पार्को का भी जीणोद्धार कराया जाएगा। यह कदम 14वें वित्त के अंतर्गत मिली धनराशि से उठाया जाएगा।

नई सड़कों का निर्माण

14वें वित्त से मिली धनराशि से बदहाल सड़कों का मेंटीनेंस कराया जाएगा, वहीं नई सड़कों का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग का कार्य भी कराया जाना प्रस्तावित है।

बाक्स

कुछ प्रमुख विकास कार्य

1-हैदर कैनाल में नाले की रिटेनिंग वॉल का निर्माण-80 लाख

2-लालकुआं वार्ड में प्रभा देवी लेन में शिव मंदिर से पार्क तक गली में सीसी एवं नाली का कार्य-8.50 लाख

3-नाका थाने के पीछे गलियों में सड़क व नाली का निर्माण-10 लाख

4-गांधी नगर में सड़क व नाली का निर्माण कार्य-10 लाख

5-घसियारी मंडी में दोनों तरफ फुटपाथ पुलिया व क्षतिग्रस्त नाले का कार्य-45 लाख

6-बलरामपुर अस्पताल के पास नाला शिफ्टिंग का कार्य-25 लाख

7-राम रोड से बांसमंडी तक जलनिकासी का कार्य-40 लाख

8-महात्मा गांधी वार्ड के अंतर्गत पार्क का सौंदर्यीकरण-12 लाख

9-पेपर मिल कॉलोनी में एम-ब्लॉक के पीछे कल्याण मंडप का निर्माण-41.03 लाख

10-सहारा स्टेट से रिंग रोड तक पेवर द्वारा सुधार कार्य-109 लाख

लंबे समय से इंतजार

14वें वित्त के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इस धनराशि के आने के बाद निश्चित रूप से वार्डो में विकास कार्यो को रफ्तार मिलेगी।

शिलान्यास स्थगित

पहले उक्त कार्यो का शिलान्यास 18 अक्टूबर को किया जाना था लेकिन वरिष्ठ पार्षद रमेश कपूर बाबा का निधन होने की वजह से शिलान्यास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। वहीं सोमवार को मेयर के कोटे से भी 16 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास होना था लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया।

Posted By: Inextlive